Sachin Yadav: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 86.27 मीटर का पर्सनल बेस्ट थ्रो फेंका और नीरज चोपड़ा व अरशद नदीम को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर रहे। आइए जानते है उनके बारे में।
Sachin Yadav: कौन हैं सचिन यादव? जिन्होंने सिर्फ 40 सेमी से मेडल गंवाया मेडल; किया नीरज चोपड़ा से अच्छा प्रदर्शन

Table of Contents
Who is Sachin Yadav? वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भाला फेंक फाइनल भारत के लिए भले ही खाली हाथ रहा हो, लेकिन एक नाम सबकी जुबान पर चढ़ गया और वे है सचिन यादव। जब सबकी नजरें नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम की भिड़ंत पर थीं, तब सचिन यादव ने सभी का ध्यान खिंचा।
25 वर्षीय सचिन ने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर का थ्रो कर सभी को चौंका दिया। यह उनका पर्सनल बेस्ट भी रहा। हालांकि, मेडल की दौड़ में वे महज 40 सेंटीमीटर (0.40 मीटर) से चूक गए और चौथे स्थान पर रहे। आइए जानते है उनके बारे में।
नीरज और नदीम को पीछे छोड़ा
इस बार भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा 84.03 मीटर थ्रो के साथ 8वें नंबर पर रहे, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 10वें स्थान पर खिसक गए। ऐसे में एशिया की जंग में बाजी सचिन यादव ने मार ली। सचिन का प्रदर्शन भारत के लिए गर्व का पल जरूर है, भले ही मेडल हाथ नहीं लगा।
कौन हैं Sachin Yadav?
सचिन यादव (Sachin Yadav) का जन्म 25 अक्टूबर 1999 को उत्तर प्रदेश के खेकरा में हुआ। शुरुआत में उनका सपना तेज गेंदबाज बनने का था, लेकिन 19 साल की उम्र में उन्होंने भाला फेंक को अपना करियर बना लिया। 6 फुट 5 इंच लंबे सचिन एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह को अपना आदर्श मानते हैं।
मेडल्स और उपलब्धियां
सचिन यादव (Sachin Yadav) ने इस साल की शुरुआत में देहरादून में हुई 38वीं नेशनल गेम्स में 84.39 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा, वे 2025 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं। वहीं, नीरज चोपड़ा क्लासिक में चौथे स्थान पर रहते हुए उन्होंने 82.33 मीटर थ्रो किया था।
भविष्य की बड़ी उम्मीद
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भले ही मेडल चूक गया हो, लेकिन सचिन यादव ने जिस तरह से दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया, उससे साफ है कि वे भविष्य में भारत के लिए बड़ी उपलब्धियां दिला सकते हैं। नीरज चोपड़ा के बाद भारतीय भाला फेंक में एक और सितारा उभर चुका है।