कितने अरबों के मालिक हैं सचिन तेंदुलकर के होने वाले समधी? किस चीज का करते हैं धंधा? जानें पूरी जानकारी

Sachin Tendulkar: हाल ही में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर सामने आई है। अर्जुन की मंगेतर का नाम सानिया चंडोक है। सानिया चंडोक के दादा का नाम रवि घई (Ravi Ghai) है।

iconPublished: 14 Aug 2025, 04:59 PM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 05:00 PM

Who is Ravi Ghai: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर ने क्रिकेट और बिजनेस जगत दोनों में हलचल मचा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है। सानिया न सिर्फ एक बड़े बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं, बल्कि उनके दादा रवि घई हैं।

ऐसे में फैंस यह जानने में भी दिलचस्पी रखते हैं कि रवि घई (Ravi Ghai) कौन हैं? उनका क्या कारोबार है और उनके पास कितनी संपत्ति है। साथ ही, सानिया चंडोक का फैमिली बैकग्राउंड क्या है?

क्या है रवि घई का कारोबार?

रवि घई ग्रेविस ग्रुप के मुखिया हैं, जो होटल और फूड सेक्टर में कई लोकप्रिय ब्रांड चलाता है। उनके बिजनेस में मरीन ड्राइव स्थित इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और लोकप्रिय आइसक्रीम ब्रांड द ब्रुकलिन क्रीमरी शामिल हैं। उन्होंने मुंबई में क्वालिटी आइसक्रीम और नटराज होटल (अब इंटरकॉन्टिनेंटल) की स्थापना की और बास्किन-रॉबिन्स को सार्क देशों में पहुंचाया।

Who is Ravi Ghai granddaughter Saaniya Chandhok engaged to Arjun Tendulkar

Ravi Ghai की एजुकेशनल बैकग्राउंड

रवि घई (Ravi Ghai) ने अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन से पढ़ाई की। वे 1967 में मुंबई लौट आए और अपने पिता इकबाल कृष्ण घाटी से पारिवारिक कारोबार संभाला। उनके नेतृत्व में, ग्रेविस ग्रुप ने कई बड़े ब्रांड लॉन्च किए और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई। वे फिलहाल में ग्रेविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के गैर-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं और कई कंपनियों के निदेशक भी हैं।

रवि घई का बेटे के साथ हुआ था विवाद

सफल कारोबारी होने के बावजूद, रवि घई का निजी जीवन विवादों से अछूता नहीं रहा। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, रवि घई (Ravi Ghai) ने अपने बेटे गौरव घई पर धोखाधड़ी और कंपनी पर कब्जे का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि ये सब उस समय हुआ जब वे कैंसर का इलाज करा रहे थे और उनके सिग्नेचर का इस्तेमाल करके फर्जी फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट बनाया गया।

Who is Ravi Ghai granddaughter Saaniya Chandhok engaged to Arjun Tendulkar

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैविस ग्रुप ने वित्त वर्ष 23-24 में 2.23 करोड़ रुपये का कैपिटल गेन कमाया। उनका रेवेन्यू 624 करोड़ रुपये रहा। वहीं, सानिया चंडोक का कारोबार अभी नया है, जिसकी पूंजी 10 लाख रुपये के करीब है।

Read More Here:

कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद

रजनीकांत की सलाह पर SRH ने IPL 2025 में खरीदी टीम! काव्या मारन के पिता ने खोला बड़ा राज

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

Follow Us Google News