Rashid Khan 2nd Wife: सोशल मीडिया पर राशिद खान की दूसरी शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह वाइफ के साथ पोज करते हुए दिख रहे हैं।
Rashid Khan: कौन हैं राशिद खान की दूसरी वाइफ, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली शादी की तस्वीर
Rashid Khan 2nd Wife: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में वह नीदरलैंड में अपने राशिद खान चैरिटी फाउंडेशन के इवेंट में नजर आए थे, जहां उनके साथ एक महिला को भी स्पॉट किया गया था। महिला के साथ बैठे राशिद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थीं।
तस्वीरें वायरल होने के कुछ वक्त बाद ही राशिद ने साफ कर दिया था कि चैरिटी इवेंट में अपनी वाइफ के साथ गए थे। इसी के साथ राशिद ने बताया कि अगस्त में उनका निकाह हुआ था। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले 03 अक्टूबर को राशिद खान ने पहली शादी काबुल में की थी, जब उनके बाकी तीनों भाइयों का भी निकाह हुआ था।

दूसरी वाइफ के साथ शादी की तस्वीरें वायरल (Rashid Khan)
हालांकि राशिद की तरफ से तो यह साफ नहीं किया गया कि तस्वीर में नजर आ रही महिला उनकी दूसरी वाइफ हैं, लेकिन आंकड़े यही बता रहे हैं कि उन्होंने इस साल के अगस्त में दूसरी शादी की। अब उनकी दूसरी वाइफ के साथ सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
कौन हैं राशिद खान की दूसरी वाइफ? (Rashid Khan)
अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर राशिद खान की दूसरी वाइफ कौन हैं? तो इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। हालांकि सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे जरूर किए जा रहे हैं कि राशिद ने अफगानिस्तान की किसी मॉडल से शादी की है।
राशिद ने पोस्ट कर दी थी निकाह की जानकारी (Rashid Khan)
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद राशिद खान ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, "2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन का एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया, मैंने अपना निकाह किया और एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्रेम, शांति और साझेदारी का प्रतीक है जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी।"
View this post on Instagram
राशिद ने आगे लिखा, "मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था और इतनी छोटी सी बात पर भी अनुमान लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सच तो साफ है, वह मेरी पत्नी है और हम साथ खड़े हैं, इसमें छिपाने को कुछ भी नहीं है। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने दया, समर्थन और समझदारी दिखाई।"
Read more: Sania Mirza: सानिया मिर्जा को आया 'पैनिक अटैक', करीबी दोस्त ने किया खुलासा