Ramakrishna Ghosh: विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज रामकृष्ण गोश ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने घरेलू क्रिकेट में हलचल मचा दी है।
CSK का अनकैप्ड ऑलराउंडर बना कहर, विजय हजारे ट्रॉफी में 7 विकेट लेकर मचाया हड़कंप; कौन है ये खिलाड़ी?
Who is Ramakrishna Ghosh: विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सोमवार, 29 दिसंबर का दिन महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज रामकृष्ण घोष के नाम रहा। जयपुर के मैदान पर इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी आग उगलती गेंदों से हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।
रामकृष्ण घोष (Ramakrishna Ghosh) ने इस मुकाबले में न केवल अपना पहला लिस्ट-ए 'फाइव विकेट हॉल' लिया, बल्कि 7 विकेट झटका कर एक दुर्लभ कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया।
हिमाचल के खिलाफ दिखा रामकृष्ण का रौद्र रूप
हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टॉस जीतने के बाद से ही रामकृष्ण घोष (Ramakrishna Ghosh) एक अलग लय में नजर आए। उन्होंने मैच की शुरुआत में ही अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मैच के शुरुआती सात ओवरों के भीतर ही घोष ने हिमाचल के चार प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उनकी कमर तोड़ दी थी।
मिडिल ऑर्डर की कोशिशों के बाद हिमाचल की टीम ने जैसे ही आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने का प्रयास किया, घोष दोबारा गेंदबाजी पर आए और पुछल्ले बल्लेबाजों को भी साफ कर दिया। रामकृष्ण घोष ने 9.4 ओवर में 42 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच में 7 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले मात्र 12वें गेंदबाज बन गए हैं।
CSK के हैं अनकैप्ड ऑलराउंडर
रामकृष्ण घोष (Ramakrishna Ghosh) के इस जादुई प्रदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैनेजमेंट को मुस्कुराने का मौका दे दिया है। गौरतलब है कि सीएसके ने घोष को आईपीएल 2025 ऑक्शन में खरीदा था। हाल ही में जब रिटेंशन की बारी आई, तो टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बावजूद उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन कर लिया।
Ramakrishna Ghosh दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
रामकृष्ण घोष ने इस शानदार प्रदर्शन के साथ एक एलीट क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि, वे शाहबाज नदीम के वर्ल्ड रिकॉर्ड (8/10) और अर्पित गुलेरिया (8/50) से थोड़ा पीछे रह गए, लेकिन 7/42 का आंकड़ा अपने आप में ऐतिहासिक है। इस सीजन में घोष गजब की लय में हैं, इससे पहले उन्होंने सिक्किम और पंजाब के खिलाफ भी 3-3 विकेट झटके थे।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन