Who is Pvsn Raju: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 24 दिसंबर को शानदार शतकीय पारी खेली। कोहली इस मैच को खुद खत्म करना चाहते थे लेकिन तभी उनके सपने पर Pvsn Raju ने पानी फेर दिया। कौन है ये Pvsn Raju? जिसके पिता ने उसे झींगा बेचकर इस मुकाम तक पहुंचाया।
कौन है Pvsn Raju? पिता बेचते हैं झींगा, बेटे ने विराट कोहली को आउट कर मचाया तहलका
Table of Contents
Who is Pvsn Raju: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा। आंध्र प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलने उतरे विराट ने शानदार शतक लगाया। दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 101 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 14 चौके लगाए।
विराट इस मैच को खुद खत्म करना चाहते थे लेकिन दिल्ली के लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उनकी पारी का अंत Pvsn Raju ने कर दिया। आंध्र प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को शेख रशीद के हाथों कैच आउट कराया। आइए जानते हैं कौन हैं Pvsn Raju?
कौन है Pvsn Raju?
Pvsn Raju का पूरा नाम पेनुमात्सा वेंकटा सत्यनारायण राजू है। ये तेज गेंदबाज 26 साल का है और वो आंध्र के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। राजू पिछले साल आईपीएल भी खेले थे, वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। राजू का जन्म काकिनाडा में हुआ था और महज 10 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

क्या करते हैं Pvsn Raju के पिता?
बता दें इस खिलाड़ी के पिता आंध्र प्रदेश में झींगे बेचने वाले व्यापारी हैं। राजू के पिता ने उन्हें आंध्र के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रफी अहमद किदवई और पी सत्यनारायण से ट्रेनिंग दिलाई थी। Pvsn Raju साल 2024 में चर्चा में आए थे। आंध्र प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 8 विकेट चटकाए और उनका इकॉनमी रेट 7 रन प्रति ओवर से भी कम था।
IPL Auction में मुंबई इंडियंस ने खरीदा
इस खिलाड़ी के पास पेस के साथ-साथ स्विंग भी थी जिसने मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने की कोशिश की, अंत में मुंबई ने बाजी मारी। बता दें Pvsn Raju सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी कमाल हैं।

विराट कोहली को किया आउट
इस खिलाड़ी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है। विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ Pvsn Raju की टीम आंध्र प्रदेश मैच जरूर हार गई लेकिन इस तेज गेंदबाज ने अपना दम दिखाया। राजू ने विराट कोहली के अलावा नीतीश राणा का विकेट भी चटकाया।
भारत की शेरनियों के नाम रहा 2025, ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर कौन?
Rohit Sharma: 'वड़ा पाव खाओगे?' फैन के सवाल पर रोहित का 'धांसू' जवाब, वायरल VIDEO देख हंस पड़ेंगे आप