Palash Muchhal Ex-girlfriend: पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। पलाश ने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड को भी घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था, जैसे उन्होंने स्मृति मंधाना को किया था।
Palash Muchhal: कौन है पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह? स्मृति की तरह घुटनों पर बैठकर किया था प्रपोज; देखें VIDEO
Palash Muchhal Ex-girlfriend: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों की शादी बीते रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। लेकिन, उसी दिन स्मृति के पिता श्रीनिवासन मंधाना की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई। इसके बाद पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ी।
दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद आधिकारिक तौर पर एलान हुआ कि स्मृति के पिता की तबीयत के चलते शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है। फिर इसके बाद सामने आई कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पलाश ने शादी वाले दिन स्मृति को धोखा दिया और वह रंगे हाथों भी पकड़े गए। अब पलाश की पुरानी गर्लफ्रेंड की कहानी सामने आई।
पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह (Palash Muchhal)
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें पलाश मुच्छल अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह (Birva Shah) को उसी अंदाज में प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं, जैसे उन्होंने स्मृति को डीवाई पाटिल स्टेडियम में घुटने पर बैठकर प्रपोज किया था। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर कि पलाश की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह कौन है?
Btw She is Palash Muchhal’s ex.👀 https://t.co/bkjHpqz07I pic.twitter.com/DnFusW59qY
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 25, 2025
कौन है बिरवा शाह (Palash Muchhal)
स्पोर्ट्स दुनिया के मुताबिक, पलाश और बिरवा शाह की मुलाकात मुंबई में उनके आपसी दोस्तों के जरिए हुई थी। उस वक्त बिरवा 'जय हिंद' कॉलेज में पढ़ती थीं। इसी दौरान पलाश ने बिरवा के साथ फेसबुक एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में पलाश बड़े ही रोमांटिक और फिल्मी अंदाज में बिरवा शाह को प्रपोज करते हुए दिख रहे थे।
बताते चलें कि मौजूदा वक्त में फिलहाल बिरवा शाह के बारे में इस तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि वह कहां हैं। हालांकि रिपोर्ट्स में इस बात का दावा जरूर किया गया कि पलाश उस वक्त बिरवा शाह के साथ पूरी तरह के कमिटेड थे।
Palash Muchhal and his ex Birva Shah👀 pic.twitter.com/0nVRaia3CQ https://t.co/T8kNaz2REU
— Mention Cricket (@MentionCricket) November 25, 2025
पलाश-स्मृति की शादी
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पलाश और स्मृति की शादी कब होती है। दोनों की शादी पोस्टपोन जरूर हुई, लेकिन इस बारे में कुछ नहीं बताया गया कि दोनों की शादी कब और किस तारीख को होगी।
‘वाह रे किस्मत...’ आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे साई सुदर्शन, देखते रह गए मार्को यान्सन