कौन है नुपूर कश्यप? जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, तस्वीरें हो रही वायरल

हरमनप्रीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर नुपूर कश्यप संग खास तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने अपने बर्थडे पोस्ट के रूप में डाला।

iconPublished: 08 Nov 2025, 05:29 PM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 05:41 PM

Harmanpreet Kaur and Nupur Kashyap: महिला विश्व कप 2025 में भारत को ऐतिहासिक खिताब दिलाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई शॉट या कप्तानी नहीं, बल्कि उनका सोशल मीडिया पोस्ट है। हरमनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ नजर आ रही हैं नुपूर कश्यप। तस्वीर में दोनों गेटवे ऑफ इंडिया के सामने हैं और हरमनप्रीत के हाथों में वर्ल्ड कप ट्रॉफी नजर आ रही है।

इस तस्वीर के साथ हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) ने कैप्शन में नुपूर को जन्मदिन की बधाई दी है और उन्हें अपनी ‘बेस्ट फ्रेंड’ बताया है। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई। कुछ फैंस ने इसे दोस्ती का खूबसूरत इजहार बताया तो कुछ ने दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं। अब हरमन के इस पोस्ट के बाद यह जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि आखिर नुपूर कश्यप हैं कौन?

नुपूर कश्यप की पढ़ाई और प्रोफेशन

नुपूर कश्यप ने पंजाब यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र (Sociology) में मास्टर्स किया है। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास मीडिया (IIMM) से एडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा किया। यानी वह न सिर्फ अकादमिक रूप से दक्ष हैं बल्कि मीडिया और मार्केटिंग की दुनिया में भी गहरी समझ रखती हैं।

View this post on Instagram

फिटनेस सेंटर और क्रिकेटर्स की टैलेंट मैनेजर

नुपूर कश्यप वर्तमान में ‘Repeat7’ नामक हाई परफॉर्मेंस फिटनेस सेंटर की संस्थापक हैं, जो पटियाला में स्थित है। यह सेंटर विशेष रूप से एथलीट्स और प्रोफेशनल खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर फोकस करता है। इसके अलावा नुपूर भारतीय क्रिकेटरों खासतौर पर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और हरलीन देओल की टैलेंट मैनेजर भी रह चुकी हैं। उन्होंने ‘कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट’ जैसी प्रतिष्ठित एजेंसी में बतौर बिजनेस मैनेजर और स्पोर्ट्स कंसल्टेंट काम किया है, जहां रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी जुड़ी रही हैं।

IMG 1493

Harmanpreet Kaur का विश्व कप प्रदर्शन

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला विश्व कप 2025 में कप्तान के तौर पर भारत को पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जिताई। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 पारियों में 260 रन बनाए और 89.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। लीग स्टेज में चौथे स्थान पर रहने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर इतिहास रचा। खास बात यह रही कि हरमन ने सेमीफाइनल में 88 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली और जेमिमा रोड्रिग्स (127*) के साथ 167 रनों की साझेदारी की।

Read more: IND vs AUS 5th T20I: शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा मिलकर कर रहे थे कंगारू गेंदबाजों की कुटाई, तभी अचानक से रोकना पड़ा मुकाबला; क्या है वजह?

Olympics 2028: ओलंपिक में पाकिस्तान को नहीं मिलेगी जगह? भारतीय टीम का स्थान लगभग पक्का; जानें पूरा माजरा

Mohammed Shami: हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से मांगे और पैसे, सुप्रीम कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला