Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 13 अगस्त को अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से सगाई की। जानिए, शिक्षा के मामले में अर्जुन और सानिया में कौन है आगे।
अर्जुन तेंदुलकर या उनकी होने वाली वाइफ सानिया चंडोक में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें दोनों की क्वालीफिकेशन

Table of Contents
Arjun Tendulkar and Saaniya Chandok: सचिन तेंदुलकर का परिवार इस वक्त अर्जुन तेंदुलकर के सगाई की वजह से चर्चा में है। अर्जुन ने अपनी बचपन की दोस्त सानिया चंडोक से हाल ही में सगाई कर ली है। एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर दोनों ने शादी के सफर की शुरुआत कर दी है।
ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल है कि आखिर सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू कौन हैं, उनका बैकग्राउंड क्या है और उन्होंने कितनी पढ़ाई-लिखाई की है। साथ ही यह जानने की भी जिज्ञासा है कि क्या सानिया चंडोक अपने होने वाले पति अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) से ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं?
सानिया चंडोक की पढ़ाई और करियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया चंडोक ने मुंबई से स्कूलिंग पूरी करने के बाद लंदन के टॉप संस्थानों में से एक लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाली सानिया ने पढ़ाई के बाद सीधे बिजनेस की दुनिया में कदम रखा।
Arjun Tendulkar की पढ़ाई और क्रिकेट सफर
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने मुंबई के प्रतिष्ठित धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया। हालांकि, उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई के साथ ही क्रिकेट को प्राथमिकता दी। 22 जनवरी 2010 को पुणे में अंडर-13 टूर्नामेंट से अर्जुन ने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी।
कारोबारी परिवार है ताल्लुक
सानिया चंडोक का ताल्लुक मुंबई के नामी कारोबारी परिवार से है। वह इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और आइसक्रीम ब्रांड के मालिक रवि घई की पोती हैं। घई परिवार के पास ग्रेविस गुड्स फूड जैसी कंपनियां भी हैं। बिजनेस की दुनिया में भी सानिया का अपना एक नाम है। मुंबई में वह ‘Mr Paws’ नाम से पेट सैलून और स्पा चलाती हैं, जहां पालतू जानवरों की देखभाल से लेकर लग्जरी सर्विस तक दी जाती है। इंस्टाग्राम पर @mrpaws.in नाम से उनका ब्रांड काफी पॉपुलर है।
Read More Here:
कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद
रजनीकांत की सलाह पर SRH ने IPL 2025 में खरीदी टीम! काव्या मारन के पिता ने खोला बड़ा राज