सौरव गांगुली या हरभजन सिंह नहीं, बिना इंटरनेशनल मैच खेले ये खिलाड़ी बनेगा BCCI का नया बॉस! CSK के लिए कर चुके हैं बल्लेबाजी

BCCI: भारतीय क्रिकेट जगत से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।

iconPublished: 21 Sep 2025, 10:39 AM
iconUpdated: 21 Sep 2025, 10:41 AM

Who is Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट जगत में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी मिथुन मन्हास अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

ये फैसला 28 सितंबर को होने वाली बसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में पक्का किया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन मन्हास का नाम पहले ही तय हो चुका है और वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अपने नामांकन दाखिल करेंगे।

कौन हैं मिथुन मन्हास?

मिथुन मन्हास 45 साल के हैं और हालांकि उन्होंने भारत के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला, लेकिन उनका घरेलू क्रिकेट करियर शानदार रहा। उन्होंने 18 साल तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला और 157 मैचों में 9,714 रन बनाए। उन्होंने 130 लिस्ट ए मैच भी खेले और 4,126 रन बनाए। उन्होंने 91 घरेलू टी20 मैचों में 1,170 रन भी बनाए। अपने घरेलू करियर में मिथुन मन्हास ने 32 शतक और 75 अर्धशतक बनाए हैं। मन्हास ने दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी की और बाद में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट प्रशासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Who is Mithun Manhas who is set to become next BCCI President

Mithun Manhas का आईपीएल करियर

आईपीएल में मिथुन मन्हास दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 55 आईपीएल मैचों में 514 रन बनाए हैं। मिथुन मन्हास ने दिल्ली के लिए 14, पुणे के लिए 19 और चेन्नई के लिए 5 मैच खेले हैं।

Who is Mithun Manhas who is set to become next BCCI President

हालांकि मिथुन मन्हास को सौरव गांगुली या रोजर बिन्नी जैसी प्रसिद्धि नहीं मिली है, लेकिन अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति जम्मू-कश्मीर क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

कैसे हुआ ये फैसला?

शनिवार रात यानी 21 सितंबर को दिल्ली में हुई एक बंद कमरे की बैठक में वरिष्ठ प्रशासकों ने मिथुन मन्हास का नाम लगभग सर्वसम्मति से तय कर दिया। माना जा रहा है कि वह रोजर बिन्नी की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई अनकैप्ड खिलाड़ी (जिसने इंटरनेशनल मैच नहीं खेला) बीसीसीआई का अध्यक्ष बनेगा। इस दौड़ में सौरव गांगुली और हरभजन सिंह के नाम भी चर्चा में थे, लेकिन अंत में मनहास का नाम सामने आया।

Read More Here:

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

एशिया कप 2025 सुपर-4 में फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब, कहां और कैसे फ्री लाइव देखें IND vs PAK मैच?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News