कौन हैं ज्योति कनबूर मठ? जिनकी ऋषभ पंत ने भरी कॉलेज फीस, इस तरह भारतीय क्रिकेटर तक पहुंची मदद की गुहार

Rishabh Pant Paid Fees For Karnataka Girl: ऋषभ पंत मैदान के अंदर के साथ-साथ मैदान के बाहर भी लोगों का दिल जीत रहे हैं। इस बार पंत ने एक गरीब छात्रा की कॉलेज फीस जमा की।

iconPublished: 06 Aug 2025, 06:26 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 06:28 PM

Who Is Karnataka Girl Rishabh Pant Paid College Fees: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। पैर में इंजरी के चलते पंत ने सीरीज के 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 479 रन बनाए। अब सीरीज खत्म होने के बाद सामने आई खबर में बताया गया कि पंत ने एक गरीब चायवाले की बेटी की कॉलेज फीस भरी, जिसका नाम ज्योति कनबूर मठ है।

अब सवाल यह उठ रहा है कि ज्योति कनबूर मठ कौन हैं और कैसे पंत तक उनकी मदद की गुहार पहुंची? तो यहां आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। इस शानदार काम के लिए पंत की जमकर तारीफ हो रही है। पंत मैदान के अंदर के साथ-साथ मैदान के बाहर भी लोगों का दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

कौन हैं ज्योति कनबूर मठ?

तो आपको बता दें कि ज्योति कनबूर मठ कर्नाटक के जिले बागलकोट के रबकवी गांव की रहने वाली हैं। ज्योति ने 12वीं में 85% अंक हासिल किए थे। इसके बाद ज्योति कनबूर मठ BCA (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) की पढ़ाई करके सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं। अपने इस सपने के साथ आगे बढ़ती हुईं ज्योति का जमखंडी स्थित बीएलई में एडमीशन हो गया।

Rishabh Pant and jyoti kanabur math

हालांकि ज्योति के परिवार की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे कॉलेज की फीस भर सकें। ज्योति के पिता का नाम तीर्थैया कनबूर मठ है। बताया गया कि तीर्थैया कनबूर चायबेचने का काम करते हैं। इस स्थिति में पंत ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए और गरीब छात्रा की कॉलेज की फीस भर दी।

Rishabh Pant तक कैसे पहुंची मदद की गुहार?

Rishabh Pant

कॉलेज में दाखिला लेने के बाद ज्योति के परिवार ने स्थानीय शुभचिंतक अनिल से मदद मांगी। अनिल ने बेंगलुरु में अपने दोस्त से संपर्क किया और इस मामले को ऋषभ पंत तक पहुंचा दिया। पंत को जैसे ही इस बारे में पता चलता, वैसे ही उन्होंने ज्योति की मदद करते हुए 40,000 रुपये की फीस कॉलेज में जमा करवा दी।

Read more: Asia Cup 2025 से पहले मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को लेकर आया बड़ा अपडेट, शुभमन गिल होंगे हिस्सा?

भारतीय टीम में 'आपसी कलह'? जसप्रीत बुमराह की पोस्ट से मोहम्मद सिराज गायब; फैंस को लगा तगड़ा झटका

VIDEO: नहीं सुधर रहे दिग्वेज राठी... IPL के बाद DPL में भी कर रहे थे गुंडागर्दी, अंकित कुमार ने दो छक्के लगाकर निकाल दी हेकड़ी

Follow Us Google News