कौन है इनोका रणवीरा जिन्होंने एक ही ओवर में हरमनप्रीत कौर, जेम्मिमा रोड्रिग्स और हरलीन दीयोल को किया था आउट

महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले ही मैच में श्रीलंका की 39 वर्षीय स्पिनर इनोका रणवीरा ने टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप को हिला दिया। उन्होंने एक ही ओवर में हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन दीयोल को आउट कर मैच पलट दिया।

iconPublished: 30 Sep 2025, 11:20 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 11:39 PM

Who is Inoka Ranaweera: महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं रही। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका की स्पिनर इनोका रणवीरा (Inoka Ranaweera) ने ऐसा सबक सिखाया जिसे भारतीय फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। गाले की इस लेफ्ट-आर्म स्पिनर ने अपने एक ही ओवर में हरमनप्रीत कौर, जेम्मिमा रोड्रिग्ज और हरलीन दीयोल जैसे बड़े नामों को पवेलियन भेज दिया। इससे पहले उन्होंने भारत की नई बैटर प्रतिका रावल को भी आउट किया था।

20 ओवर तक भारत का स्कोर 120/2 था और टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी। लेकिन अगले दो ओवर में 4 विकेट गिरते ही मैच का पूरा रुख बदल गया। इनमें से 3 विकेट रणवीरा ने अपने नाम किए और भारत का स्कोर 124/6 हो गया। इस जादुई ओवर ने मैच की तस्वीर पलट दी और एक बार फिर साबित किया कि इनोका रणवीरा श्रीलंका की सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं।

Inoka Ranaweera: श्रीलंका की स्पिन क्वीन

18 फरवरी 1986 को जन्मीं इनोका रणवीरा (Inoka Ranaweera) आज 39 साल की हैं। गाले के Prajapati Gothami Maha Vidyalaya स्कूल से पढ़ाई करने वाली इनोका ने साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक वह श्रीलंका की गेंदबाजी अटैक की अहम कड़ी रही हैं।

Image

लेफ्ट-आर्म स्पिनर रणवीरा (Inoka Ranaweera) के लिए सबसे शानदार साल 2015 से 2017 तक रहे जब उन्होंने कुल 43 विकेट चटकाए। हालांकि इसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई लेकिन वर्ल्ड कप 2025 में उन्होंने चार विकेट लेकर शानदार आगाज किया है।

Image

कैसा रहा है करियर

रणवीरा अब तक 81 वनडे मैचों में 84 विकेट झटक चुकी हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस अभी तक 32.61 की औसत से आया है। अगर श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहुंचना है तो इनोका रणवीरा की गेंदबाजी टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है।