Adithya Ashok: कौन हैं न्यूजीलैंड में खेलने वाले भारत के आदित्य अशोक? वडोदरा में इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में मिला मौका

Who Is Adithya Ashok: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो चुकी है। पहले मैच में आदित्य अशोक कीवी टीम का हिस्सा हैं। तो आइए जानते हैं कि भारत में जन्मे आदित्य कौन हैं।

iconPublished: 11 Jan 2026, 02:42 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 02:54 PM

Who Is Adithya Ashok: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम में मौजूद आदित्य अशोक (Adithya Ashok) के नाम ने सभी का ध्यान खींचा।

अब सवाल उठ रहा है कि आखिर आदित्य अशोक कौन हैं? सबसे पहले तो आपको बता दें कि आदित्य एक भारतीय हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। आदित्य बतौर स्पिनर कीवी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके एजाज पटेल और ईश सोढ़ी के रास्ते को अपनाया।

एजाज पटेल और ईश सोढ़ी के रास्ते पर Adithya Ashok

बता दें कि कीवी स्पिनर एजाज पटेल महाराष्ट्र के मुंबई से आते हैं। वहीं ईश सोढ़ी पंजाब के लुधियाना से आते हैं। दोनों ही भारतीय मूल के स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी नाम कमाय। इसी तरह आदित्य भारत के तमिलनाडु से आते हैं। आदित्य का जन्म 05 सितंबर, 2002 को तमिलनाडु के वेल्लोर शहर में हुआ।

Adithya Ashok

अब दूसरा सवाल यह खड़ा हुआ कि आदित्य कैसे न्यूजीलैंड पहुंचे और कैसे उन्होंने कीवी टीम में अपनी जगह बनाई?

परिवार के साथ पहुंचे न्यूजीलैंड (Adithya Ashok)

आदित्य जब सिर्फ 4 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड पहुंच गया था। क्रिकेट का शौक रखने वाले आदित्य ने न्यूजीलैंड में क्रिकेट खेलना शुरू किया। धीरे-धीरे वह आगे बढ़े। उन्हें 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधत्व करने का मौका मिला, जो दक्षिण अफ्रीका में खेला गया।

2023 में हुआ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Adithya Ashok)

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के तीन साल बाद यानी 2023 उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया। आदित्य ने डेब्यू मुकाबला टी20 इंटरनेशनल के रूप में अगस्त, 2023 में यूएई के खिलाफ दुबई में खेला था। इसके बाद दिसंबर के महीने में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए वनडे डेब्यू किया।

Adithya Ashok

2 साल से ज्यादा वक्त बाद हुई वापसी

अब 2 साल से ज्यादा लंबे वक्त बाद आदित्य की न्यूजीलैंड की सीनियर टीम में वापसी हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

आदित्य अशोक का करियर

गौरतलब है कि अब तक आदित्य ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 2 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिया है, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1-1 विकेट लिया।

इसके अलावा आदित्य ने 23 फर्स्ट क्लास, 39 लिस्ट-ए और 32 टी20 मैच खेले, जिनमें क्रमश: 78, 52 और 31 विकेट चटकाए।

Read more: Arshdeep Singh: प्रसिद्ध और हर्षित के लिए अर्शदीप सिंह बने बलि का बकरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कटा पत्ता; गुस्साए फैंस

Bangladesh: वडोदरा की सड़कों पर 'बेखौफ' घूमे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, सुरक्षा का दुखड़ा रोने वाले बांग्लादेश के मुंह पर तमाचा; VIDEO

IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: 'किंग' कोहली और 'हिटमैन' का मिशन न्यूजीलैंड! जानें पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?