Jerrssis Wadia: भारतीय मूल के जर्सिस वाडिया बिग बैश लीग में एक ही ओवर में 24 रन बनाकर सुर्खियों में हैं। जर्सिस वाडिया के बारे में और जानने के लिए आगे पढ़ें।
कौन हैं भारत में जन्मे जेर्सिस वाडिया? जिन्होंने बिग बैश लीग में एक ही ओवर में कूट दिए 24 रन
Who is Jerrssis Wadia: ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित टी20 लीग 'बिग बैश लीग' (BBL) को एक नया सितारा मिल गया है, जिसका जन्म और क्रिकेट की शुरुआती तालीम भारत की मिट्टी में हुई है। लेकिन अब उनकी चर्चा ऑस्ट्रेलिया में हुई।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे जेर्सिस वाडिया (Jerrssis Wadia) ने रविवार, 28 दिसंबर को ब्रिसबेन हीट के खिलाफ ऐसी आतिशी पारी खेली कि दिग्गज क्रिकेट भी उनके मुरीद हो गए। वाडिया ने महज 16 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, जिसमें एक ही ओवर में जड़े गए 24 रन चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
एक ओवर, तीन छक्के और 24 रन!
लक्ष्य का पीछा कर रही एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए पारी का 15वां ओवर ऐतिहासिक रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज जेर्सिस वाडिया ने जैक वाइल्डरमुथ को अपना निशाना बनाया। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन गगनचुंबी छक्के जड़े और फिर एक शानदार चौका लगाकर ओवर से कुल 24 रन बटोर लिए। उनकी इस निडर बल्लेबाजी ने मैच में रोमांच भर दिया। हालांकि, एडिलेड की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 7 रनों से चूक गई, लेकिन वाडिया ने अपनी 'क्लीन हिटिंग' से महफिल लूट ली।
कहां हुआ वाडिया का जन्म?
24 वर्षीय जेर्सिस वाडिया (Jerrssis Wadia) का सफर बेहद दिलचस्प है। उनका जन्म 3 दिसंबर 2001 को भारत में हुआ था। उनका परिवार मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है और आज भी उनके माता-पिता वहीं रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने से पहले वाडिया ने बरोड़ा के लिए एज-ग्रुप क्रिकेट खेला और भारतीय पिचों पर अपनी तकनीक को धार दी।
कौन हैं Jerrssis Wadia?
जेर्सिस वाडिया एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं। युवा स्तर पर उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के अंडर-19 प्रोग्राम में जगह बनाई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उनका करियर कुछ समय के लिए ठहर गया। बॉर्डर खुलने के बाद उन्होंने फिर से ऑस्ट्रेलिया लौटकर साउथ ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर क्रिकेट में मेहनत शुरू की और धीरे-धीरे खुद को साबित किया।
2022–23 सीजन के बाद से जेर्सिस वाडिया (Jerrssis Wadia) ने एडिलेड, ईस्ट टॉरेंस और टी ट्री गली जैसी टीमों के लिए खेलते हुए लगातार अच्छे प्रदर्शन किए। इसी मेहनत का नतीजा रहा कि 2025–26 सीजन में उन्हें एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम में लोकल रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिला। एलेक्स कैरी के एशेज खेलने के कारण खाली हुई जगह ने वाडिया के लिए बड़े मंच का दरवाजा खोल दिया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन