G Kamalini: श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में 17 वर्षीय जी कमलिनी ने स्मृति मंधाना की जगह टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया।
G Kamalini: कौन है 17 वर्षीय जी कमलिनी, जिन्होंने स्मृति मंधाना की जगह 5वें मुकाबले में टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू
Who is G Kamalini? भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया। स्टार ओपनर स्मृति मंधाना को आराम देते हुए भारतीय टीम ने महज 17 साल की जी कमलिनी को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया। इतनी कम उम्र में सीनियर टीम में जगह पाना अपने आप में बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
जी कमलिनी (G Kamalini) का नाम भले ही आम फैंस के लिए नया हो, लेकिन जूनियर क्रिकेट और महिला प्रीमियर लीग में वह पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं। अंडर-19 क्रिकेट से लेकर WPL तक उनके प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया और अब उन्हें सीनियर टीम में खुद को साबित करने का मौका मिला है।
कौन हैं G Kamalini?
तमिलनाडु की रहने वाली जी कमलिनी (G Kamalini) एक लेफ्ट-हैंडेड विकेटकीपर-बैटर हैं और जरूरत पड़ने पर ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा सकती हैं। वह महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जहां 2025 के मिनी ऑक्शन में उन्हें 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रुपये था। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई थी।
अंडर-19 क्रिकेट में लगातार किया दमदार प्रदर्शन
जी कमलिनी (G Kamalini) ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी शानदार खेल दिखाया था और टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। इतना ही नहीं, 2024 की अंडर-19 महिला टी20 ट्रॉफी में उन्होंने 8 मैचों में 311 रन बनाए और तमिलनाडु को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। WPL में उन्होंने सिर्फ 16 साल और 213 दिन की उम्र में डेब्यू कर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
स्केटिंग से क्रिकेट तक का सफर
बहुत कम लोग जानते हैं कि कमलिनी (G Kamalini) को बचपन में क्रिकेट नहीं, बल्कि स्केटिंग ज्यादा पसंद थी। लेकिन भाई को क्रिकेट खेलते देखकर उनका रुझान इस खेल की ओर बढ़ा। मदुरै में रहने वाली कमलिनी के पिता उन्हें बेहतर ट्रेनिंग के लिए चेन्नई ले आए, जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में अभ्यास किया और अपने हुनर को निखारा।
पिता के त्याग ने बदली किस्मत
जी कमलिनी (G Kamalini) के क्रिकेटर बनने के पीछे उनके पिता गुनालन का बड़ा त्याग छिपा है। उनका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था और उनके पास करीब 10 लॉरियां थीं, लेकिन बच्चों के क्रिकेट करियर के लिए उन्होंने अपना बिजनेस बंद कर दिया। पूरे परिवार को मदुरै से चेन्नई शिफ्ट किया गया ताकि कमलिनी को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। आज उसी संघर्ष और मेहनत का नतीजा है कि 17 साल की उम्र में जी कमलिनी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया है।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन