कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? जिसकी गेंद पर रोहित शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, डेथ ओवर का है महारथी

Devendra Bora: मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा को देवेंद्र सिंह बोरा ने नाम के एक गेंदबाज ने आउट किया। जिसके बाद से फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हो गए कि आखिर ये खिलाड़ी है कौन?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Dec 2025, 11:39 AM
iconUpdated: 26 Dec 2025, 11:51 AM

Devendra Bora: भारतीय क्रिकेट के 'हिटमैन' रोहित शर्मा शुक्रवार, 26 दिसंबर को जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे मैच में डक पर आउट हो गए हैं। रोहित शर्मा को देखने आए करीब 12,000 फैंस भी उनको गोल्डक डक का शिकार होता देखकर काफी निराश हुए।

मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा को देवेंद्र सिंह बोरा ने नाम के एक गेंदबाज ने आउट किया। जिसके बाद से फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हो गए कि आखिर ये खिलाड़ी है कौन?

कौन है देवेंद्र सिंह बोरा?

25 साल के उत्तराखंड क्रिकेट के उभरते हुए टैलेंट में से एक, देवेंद्र सिंह बोरा का जन्म 6 दिसंबर 2000 को हुआ था। उन्होंने उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में अपनी परफॉर्मेंस से क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। उस सीजन में यूएसएन इंडियंस की तरफ से खेलते हुए, इस दाएं हाथ के मीडियम पेसर ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में 8 विकेट हासिल किए थे।

Devendra Bora का डोमेस्टिक क्रिकेट में जलवा

उत्तराखंड की डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए खास तौर से एक गेंदबाज के रोल में खेलते हुए, वो अपनी बॉलिंग के जरिए मैच जिताने में माहिर हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 15 फर्स्ट क्लास मैचेज में 41.13 की औसत और 3.54 की इकॉनमी रेट से कुल 30 विकेट हासिल किए हैं, इस दौरान उनका बेस्ट फिगर 6/79 रहा। वहीं लिस्ट एक की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं 19.50 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/44 रहा है।

Devendra Bora
Devendra Bora

Devendra Bora की गेंदबाजी में क्या है खास?

बोरा की लगातार विकेट लेने की क्षमता उन्हें व्हाइट-बॉल फॉर्मेट का एक वैल्यूएबल प्लेयर बनाती है। हालांकि, प्रेशर में कंट्रोल सुधारना, खासकर डेथ ओवर्स में, और अपनी एबिलिटी को और ज्यादा वेरिएशन (स्लोअर बोल, कटर) के साथ बढ़ाना अहम होगा। हालांकि, लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हुए वो अभी तक कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

Read More: Rohit Sharma: शतक के बाद गोल्डन डक का शिकार बने रोहित शर्मा, फैंस के हाथ आई निराशा

Ashes 2025: स्टीव स्मिथ के लिए काल साबित हुआ ये बॉलर, हर मुकाबले में चटकाया है विकेट

'देख रहा है न...' विजय हजारे ट्रॉफी में जब रोहित शर्मा ने गाड़ा झंडा, फैंस ने सरेआम लगाई गौतम गंभीर की क्लास; जानें पूरा मामला