जम्मू-कश्मीर के आकिब डार ने संघर्ष और आतंक के साए से निकलकर आईपीएल तक का सफर तय किया है। आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में 30 लाख के बेस प्राइस से 8.40 करोड़ तक पहुंचे इस राइजिंग स्टार की कहानी हर किसी को प्रेरित करती है।
Auqib Dar: आतंक के साए से निकल कर अब आईपीएल में बनाएगा फ्यूचर, कौन है ये दिल्ली कैपिटल्स का राइजिंग स्टार?
Auqib Dar inspiring story: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में इस बार सिर्फ बड़े नामों पर ही नहीं, बल्कि उन खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई, जिनकी कहानी संघर्ष, धैर्य और जुनून से भरी हुई है। जम्मू-कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज आकिब डार (आकिब नबी) भी उन्हीं नामों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
अबू धाबी में चल रही नीलामी के दौरान आकिब डार के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला। आतंक और संघर्ष के साए में क्रिकेट का सपना देखने वाले इस खिलाड़ी की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि वह अब आईपीएल के सबसे चर्चित युवा सितारों में शामिल हो गए हैं। उनकी यह जर्नी आज हजारों युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बन चुकी है।
8.40 करोड़ में बीके Auqib Dar
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में आकिब डार (Auqib Dar) का आधार मूल्य महज 30 लाख रुपये था, लेकिन नीलामी के दौरान उनके लिए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारते हुए आकिब को 8.40 करोड़ रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया। यह रकम उनके बेस प्राइस से 28 गुना ज्यादा है।

कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ कर मचाया था तहलका
आकिब डार का नाम पहली बार देशभर में तब चर्चा में आया, जब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में इतिहास रच दिया। जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ मुकाबले में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट झटके।
इस कारनामे के साथ ही उन्होंने 1979 के फाइनल में कपिल देव द्वारा बनाए गए तीन गेंदों पर तीन विकेट (हैट्रिक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उस मैच में आकिब ने 28 रन देकर 5 विकेट लिए और दलीप ट्रॉफी के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।

घरेलू क्रिकेट में लगातार दे रहे हैं दमदार प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब डार घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। भले ही उन्हें अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया है।
आकिब अब तक 36 प्रथम श्रेणी, 29 लिस्ट ए और 34 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 870, 351 और 141 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है—तीनों फॉर्मेट में उन्होंने क्रमश: 125, 42 और 43 विकेट झटके हैं।