Amol Muzumdar: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इस बड़ी सफलता के पीछे जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार।
कौन है अमोल मजूमदार? भारत के लिए नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल क्रिकेट, अब टीम इंडिया को बनाने वाले हैं वर्ल्ड चैंपियन!
 
																		Who is Amol Muzumdar: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचकर एक बड़ा कारनामा किया है। गुरुवार, 30 अक्टूबर को कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज पूरा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। भारत की इस जीत का बड़ा श्रेय टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार को दिया जा रहा है।
ऐसे में, हर कोई अब भारतीय महिला टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को गूगल पर सर्च कर रहा है। तो आइए, आज जानते हैं अमोल मजूमदार के बारे में, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।
कौन हैं अमोल मजूमदार?
अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने अक्टूबर 2023 में भारतीय महिला टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि, उनकी नियुक्ति के समय कई सवाल उठे थे। इसका मुख्य कारण यह था कि मजूमदार ने भारत के लिए एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। ऐसे में कई लोगों को संदेह था कि क्या बिना इंटरनेशनल अनुभव वाला कोच विश्व स्तर पर टीम को आगे ले जा पाएगा।

Amol Muzumdar के क्रिकेट आंकड़े
अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) का क्रिकेट करियर बेहद समृद्ध रहा है। उन्होंने 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 11,167 रन बनाए हैं, जिनमें 30 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं। वह मुंबई की घरेलू क्रिकेट टीम के बेहद भरोसेमंद और अनुभवी बल्लेबाजों में गिने जाते रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने भारत की जूनियर टीमों, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के साथ कोचिंग का अनुभव भी हासिल किया है।
अमोल का शांत मार्गदर्शन और विश्वास
वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण में भारत की हार के बाद जब बाहर से आलोचना हो रही थी, तब भी मजूमदार ड्रेसिंग रूम में शांत बने रहे। उनका एकमात्र संदेश था, "हमें मैचों को अच्छे तरीके से खत्म करना सीखना है।" कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मजूमदार पर टीम के भरोसे को जाहिर करते हुए कहा, "हम सब सर की हर बात पर भरोसा करते हैं, क्योंकि वह दिल से बात करते हैं।"
Read More Here: