Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रहे विवाद पर एक कड़ा और सीधा संदेश दिया है।
ROKO से पंगा नहीं... रवि शास्त्री ने किसको दी वॉर्निंग? तीखे बोल आपको भी कर देंगे हैरान
Ravi Shastri on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों एक नया विवाद चर्चा में है। वो विवाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई है और कुछ लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के टीजर में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इशारों ही इशारों में उन ‘निर्णयकर्ताओं’ पर हमला बोला है, जो दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर अस्पष्टता पैदा कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों चर्चा थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप 2027 योजनाओं से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि चयनकर्ताओं का फोकस युवा खिलाड़ियों पर शिफ्टिंग बताया गया। टेस्ट और टी20I रिटायरमेंट के बाद ये अटकलें और बढ़ीं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों की दमदार प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि उनका वनडे सफर खत्म नहीं हुआ। रोहित और विराट अब भी टीम के भरोसेमंद सितारे हैं और मैच जिताने की क्षमता रखते हैं।

रवि शास्त्री का बयान
इसी बीच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बयान इंटरनेट पर सुर्खियों में आ गया। प्रभारत खबर के टीजर में उन्होंने दो टूक कहा, "रोहित और विराट सफेद गेंद के दादा खिलाड़ी हैं। इनसे मस्ती मत करो। अगर इनका दिमाग सही चालू हो गया और सही बटन दब गया, तो सब लोग किनारे हो जाएंगे।"
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के इस बयान से साफ है कि उन्हें लगता है कि टीम के अंदर कुछ लोग इन दिग्गजों का सम्मान नहीं कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि ये ‘कुछ लोग’ कौन हैं, तो उन्होंने कहा, "करने वाले कर रहे हैं… लेकिन अगर ये दोनों सही मोड में आ गए, तो सब गायब हो जाएंगे।"
Ravi Shastri ने किसको दी वॉर्निंग?
ये इशारा साफ तौर पर टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ताओं और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ माना जा रहा है। हाल ही में बीसीसीआई, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर पर भी सवाल उठे हैं कि वे रोहित शर्मा और विराट कोहली को सही तरीके से हैंडल नहीं कर रहे।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन