चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 की नीलामी में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के ऊपर 28.40 करोड़ रूपए खर्च कर अपने स्क्वाड में उन्हें शामिल किया।
Karthik Sharma, Prashant Veer: कौन है कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर? दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए CSK ने खोली तिजोरी
Who are Prashant Veer and Karthik Sharma: आईपीएल 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। इस नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर जमकर पैसे खर्च किए और दोनों को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।
प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा दोनों खिलाड़ियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिससे वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने खर्च किए 28.40 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी की शुरुआत में ज्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली नहीं लगाई, जिस वजह से फैंस काफी हैरान नजर आए। हालांकि, अंत में टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई और इन दोनों पर ही अपने पर्स का आधे से ज्यादा हिस्सा खर्च कर दिया। CSK ने कुल 28.40 करोड़ रुपये खर्च कर यह साफ कर दिया कि टीम भविष्य को ध्यान में रखकर बड़ा दांव खेल रही है।
कौन हैं Prashant Veer?
प्रशांत वीर (Prashant Veer) के बारे में बात की जाए तो उन्हें रविंद्र जडेजा के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। वह एक लेफ्ट-आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने नोएडा सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी। चेन्नई सुपर किंग्स की नजर उन पर पहले से ही बनी हुई थी।

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने (Prashant Veer) शानदार प्रदर्शन किया, जहां 7 मुकाबलों में निचले क्रम से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए। वहीं यूपी टी20 लीग में उन्होंने (Prashant Veer) 10 मुकाबलों में 320 रन बनाए और साथ ही 8 विकेट भी अपने नाम किए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 का रहा।

कौन हैं Karthik Sharma?
कार्तिक शर्मा (Karthik Sharma) के बारे में बात करें तो वह एक ताबड़तोड़ निचले क्रम के बल्लेबाज हैं। कार्तिक का ताल्लुक राजस्थान के भरतपुर जिले से है। यहीं जन्मे और पले-बढ़े कार्तिक ने कम उम्र में ही क्रिकेट को अपना लक्ष्य बना लिया था। अब तक अपने करियर में कार्तिक शर्मा (Karthik Sharma) ने 12 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 164 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 छक्के भी निकले हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का साफ सबूत हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO