IND vs SA Test Series: भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका टीम सोमवार यानी 10 नवंबर को कोलकाता पहुंच गई है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए?
IND vs SA Test: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ी, जर्सी नंबर 10 का जलवा बरकरार
Table of Contents
IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है। इस टेस्ट सीरीज से पहले आइए जानते हैं कि भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में किन खिलाड़ियों के बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले हैं?
1- सचिन तेंदुलकर
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं। साल 1992 से 2011 के बीच मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 42.46 की औसत के साथ 1,741 रन बनाए। इस दौरान तेंदुलकर के बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले।

2- जैक कैलिस
क्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। कैलिस ने भारत के खिलाफ 18 टेस्ट में 1734 रन बनाए हैं। कैलिस ने इस दौरान सात शतक और पांच अर्धशतक जमाए। उन्होंने ये रन 69.36 की औसत से बनाए। कैलिस का भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ टेस्ट व्यक्तिगत स्कोर 201* रन है।

3- हाशिम अमला
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हाशिम अमला ने साल 2004 से 2018 के बीच भारत के विरुद्ध 21 टेस्ट मुकाबलों में 5 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1,528 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 43.65 रहा. अमला ने फरवरी 2010 में भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 253 रन बनाए थे।

4- विराट कोहली
टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आता है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 16 टेस्ट में 3 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 1408 रन बनाए। कोहली ने 54.15 की औसत से ये रन बनाए। भारतीय दिग्गज का साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 254* रन है।

5- एबी डिविलियर्स
लिस्ट में पांचवां नाम विराट कोहली के खास दोस्त यानी मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का है। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 20 टेस्ट मुकाबलों में 1334 रन बनाए। डिविलियर्स का औसत 39.23 का रहा।
IND vs SA: ईडन गार्डन में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
IPL 2026: CSK को लगा बड़ा झटका, गुजरात टाइटंस ने ठुकराया बड़ा ऑफर! नहीं मिलेगा स्टार ऑलराउंडर