IND vs SA Live Streaming: 25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन! भारत बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?

Women's World Cup 2025: 2 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम (IND vs SA) से होगा।

iconPublished: 01 Nov 2025, 10:40 PM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:34 PM

Where to Watch IND vs SA: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अब अपने सबसे बड़े और आखिरी पड़ाव पर आ चुका है। अब फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसका इंतजार हर फैन बेसब्री से कर रहा है। इस बार का वर्ल्ड कप इसलिए भी खास है, क्योंकि लगभग 25 साल बाद हमें एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है। यानी जो टीम भी जीतेगी, वो पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी।

तो चलिए जानते हैं कि ये रोमांचक फाइनल मैच कब, कहां और कैसे फ्री में देखा जा सकता है। साथ ही दोनों टीमों के वनडे रिकॉर्ड के बारे में भी जानकारी लेते हैं।

फाइनल मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी

  • मुकाबला: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (महिला वर्ल्ड कप फाइनल)
  • वेन्यू: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई
  • तारीख: 2 नवंबर, रविवार
  • टॉस: दोपहर 2:30 बजे
  • मैच शुरू: दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समय)

IND vs SA वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच 34 मैच खेले गए हैं।

  • भारत ने जीते: 20
  • दक्षिण अफ्रीका ने जीते: 13
  • 1 मैच बिना नतीजे के रहा

हालांकि रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये मैच रोमांचक होने की पूरी संभावना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) विमेंस वर्ल्ड कप में छह बार आमने-सामने हुए हैं, जिनमें से दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं।

IND vs SA मैच कहां और कैसे देखें?

  • टीवी पर: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • मोबाइल/लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार
  • फ्री लाइव ब्रॉडकास्ट: डीडी स्पोर्ट्स

IND vs SA दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड

  • भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चारणी, रेनुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा चेत्तरी।
  • साउथ अफ्रीका: लौरा वुल्वार्ट (कप्तान), तस्मिन ब्रिट्स, ऐनिकी बॉश, सून लूस, मरिजाने कैप, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डे क्लर्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा, मासाबाता क्लास, तूमी सेखुखुने, कराबो मेसो।

25 साल बाद नया चैंपियन

इस बार विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल की खास बात ये है कि 25 साल बाद कोई नई टीम चैंपियन बनेगी। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने पहली और आखिरी बार ये खिताब जीता था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया कई बार यह वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, लेकिन इस बार फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच है।

Read More Here:

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL