WI vs NEP: शारजाह में होगी वेस्टइंडीज और नेपाल की पहली टी20 सीरीज, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

WI vs NEP: यूएई में एशिया कप 2025 के मैच खेले जा रहे हैं, वहीं एक और ऐतिहासिक टी20 सीरीज होने वाली है। ये पहली बार है जब वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी।

iconPublished: 27 Sep 2025, 10:18 AM
iconUpdated: 27 Sep 2025, 10:22 AM

Where to watch WI vs NEP: क्रिकेट प्रेमियों को शारजाह में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां एक ओर यूएई के दुबई में एशिया कप के मैच खेले जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज और नेपाल शारजाह में तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगे। वेस्टइंडीज को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद अहम माना जा रहा है। यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज और नेपाल टी20 सीरीज खेल रहे हैं।

आपको बता दें कि इस बार वेस्ट इंडीज ने कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया है। गुदाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेपर्ड सीपीएल खेलने के बाद उपलब्ध नहीं हैं। हेमरॉन हेटमायर को टीम में शामिल करने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। टीम का नेतृत्व इस बार अकील होसैन करेंगे।

WI vs NEP टी20 सीरीज शेड्यूल

  • पहला मैच: 27 सितंबर, शनिवार (रात 8:00 बजे)
  • दूसरा मैच: 29 सितंबर, सोमवार (रात 8:00 बजे)
  • तीसरा मैच: 30 सितंबर, मंगलवार (रात 8:00 बजे)

कब और कहां देखें WI vs NEP टी20 सीरीज

27 सितंबर से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज बनाम नेपाल टी20 सीरीज (WI vs NEP) का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इसके लिए आपको फैनकोड की वेबसाइट और ऐप पर जाना होगा।

वेस्टइंडीज और नेपाल स्क्वॉड

  • वेस्टइंडीज: अकीम अगस्ते, कीसी कार्टी, फेबियन एलन, जेसन होल्डर, काइल मायर्स, नविन बिदासे, शमर स्प्रिंगर, अमीर जांगू (विकेटकीपर), ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), अकील होसैन, जेडियाह ब्लेड्स, करीमा गोरे, ओबेड मैककोय, रामोन सिमंड्स, ज़िशान मोतारा।
  • नेपाल: आरिफ शेख, कुशल भुर्तेल, रोहित पौडेल, सुंदीप जोरा, आदिल अंसारी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, करन केसी, कुशल मल्ला, आसिफ शेख (विकेटकीपर), लोकेश बम (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, नंदन यादव, सन्दीप लामिछाने, शाहाब आलम, सोमपाल कामी।

Read More Here:

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News