कब, कहां और कैसे देखें विजय हजारे ट्रॉफी के मैच? जानें LIVE स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी डिटेल्स

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी बुधवार, 24 दिसंबर से शुरू हो रही है। 18 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट पर पूरी दुनिया की नजर है। तो, यहां जानें कि आप इस टूर्नामेंट को लाइव कहां देख सकते हैं।

iconPublished: 23 Dec 2025, 09:26 PM
iconUpdated: 23 Dec 2025, 09:31 PM

Where to Watch Vijay Hazare Trophy: भारत की पॉपुलर घरेलू वनडे क्रिकेट कम्पटीशन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत होने जा रही है। ये टूर्नामेंट 18 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देशभर की 38 टीमें हिस्सा लेंगी। खास बात ये है कि इस बार का सीजन क्रिकेट फैंस के लिए और भी रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि कई भारतीय स्टार खिलाड़ी घरेलू मैदान पर खेलते नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपकमिंग वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के जरिए अपनी तैयारियों को परख सकते हैं। विराट कोहली को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है, जबकि रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलेंगे। तो, जानें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 को टीवी या मोबाइल पर लाइव कैसे देखें।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या होगा?

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) एलीट और प्लेट टियर्स में खेली जाती है। एलीट कैटेगरी में कुल 32 टीमें हैं, जिन्हें चार ग्रुप (ए, बी, सी और डी) में बांटा गया है। हर ग्रुप में 8 टीमें होंगी। लीग स्टेज में सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप की अन्य टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां से चैंपियन टीम का फैसला होगा।

Rishabh Pant, Virat Kohli and Rohit Sharma

वहीं प्लेट कैटेगरी में टीमें एक ही ग्रुप में मुकाबले खेलेंगी। प्लेट ग्रुप की टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। प्लेट फाइनल जीतने वाली टीम अगले सीजन एलीट ग्रुप में प्रमोशन पाएगी, जबकि एलीट ग्रुप की सबसे निचली टीम प्लेट कैटेगरी में चली जाएगी।

Vijay Hazare Trophy कब और कहां होंगे?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 (Vijay Hazare Trophy) का आगाज 24 दिसंबर से होगा। इस सीजन के मुकाबले अहमदाबाद, बेंगलुरु, अलूर, जयपुर और राजकोट में खेले जाएंगे।

ग्रुप डिटेल्स

  • ग्रुप ए: केरल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा
  • ग्रुप बी: विदर्भ, हैदराबाद, बंगाल, बड़ौदा, असम, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर
  • ग्रुप सी: छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मुंबई, उत्तराखंड, सिक्किम
  • ग्रुप डी: रेलवे, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, सौराष्ट्र, दिल्ली, सर्विसेज, ओडिशा

लाइव कहां देखें?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के कुछ मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाए जाएंगे। फैंस JioHotstar ऐप और वेबसाइट के जरिए भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन