IPL 2026 Retention: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट के बाद, फैंस आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसने काफी चर्चा बटोरी है। तो, हमारे साथ जानें कि रिटेंशन लिस्ट कब जारी होगी और आप इसे कहां देख सकते हैं।
IPL 2026 Retention: रिटेंशन लिस्ट कब जारी होगी? ट्रेड रूल्स और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी एक ही क्लिक में पाएं
Where to watch IPL 2026 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का मिनी-ऑक्शन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सभी 10 टीमें सबसे पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट बनाने में जुट गई हैं। इस बार कई बड़े खिलाड़ियों के रिलीज होने और कुछ चर्चित ट्रेड्स की वजह से फैंस भी रिटेंशन डे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बीसीसीसाई के नियम और तय की गई डेडलाइन हर टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाली है।
क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि रिटेंशन लिस्ट कब जारी की जाएगी, इसे कहां देखा जा सकता है, रिटेंशन नियम क्या हैं और रिटेंशन से संबंधित कई अन्य जानकारियां।
IPL 2026 रिटेंशन की डेडलाइन कब है?
आईपीएल की सभी टीमों को 15 नवंबर, शनिवार तक ये बताना है कि वे किन खिलाड़ियों को अपने पास रख रही हैं। आधिकारिक लिस्ट शाम करीब 5 बजे से आने लगेगी। उसी समय पता चल जाएगा कि कौन-सा बड़ा खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम में बना रहेगा और कौन ऑक्शन में जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी रिटेंशन डे पर फैंस को कुछ चौंकाने वाले फैसले देखने को मिल सकते हैं।

रिटेंशन रूल्स क्या हैं?
इस साल मिनी-ऑक्शन होना है, इसलिए फ्रेंचाइजियों को ज्यादा छूट दी गई है। टीमें चाहे जितने खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। बस दो शर्तें हैं:
- टीम की स्क्वॉड साइज 25 खिलाड़ियों से ज्यादा नहीं हो सकती।
- हर टीम के पास इस बार लगभग 120 करोड़ रुपये का पर्स होने की संभावना है।
इसका मतलब है कि टीमें अपनी रणनीति के मुताबिक पुरानी कोर टीम रख सकती हैं और बाकी स्लॉट्स को ऑक्शन के लिए छोड़ सकती हैं।
IPL 2026 रिटेंशन्स की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) रिटेंशन डे का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके लिए स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 2 (तामिल), स्टार स्पोर्ट्स 2 (तेलुगू) और स्टार स्पोर्ट्स 2 (मलयालम) चैनल उपलब्ध रहेंगे। वहीं, डिजिटल दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी शाम 5 बजे से लाइव कवरेज देख सकेंगे।
कब और कहां होगा IPL 2026 मिनी-ऑक्शन?
जहां रिटेंशन की तारीख तय है, वहीं आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन (IPL 2026 Auction) की आधिकारिक तारीख का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट बताती है कि ये नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होने की संभावना है। बता दें कि आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई में और आईपीएल 2025 का मेगा-ऑक्शन जेद्दाह में होने के बाद इस बार भी नीलामी विदेश में आयोजित की जा सकती है।
Read More Here: