Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में जिस बात का भारतीय फैंस को इंतजार था, वो अब होने जा रहा है। दरअसल, इस टूर्नामेंट की शुरुआत तो हो गई है, लेकिन भारत अपना अभियान शुरू नहीं कर पाया है। अब भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच मुकाबला होना है। यह मैच दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मैच है।
IND vs UAE मैच फ्री में कैसे देखें? एक क्लिक में जानें लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Where to Watch IND vs UAE: एशिया कप 2025 शुरू हो चुका है। 9 सितंबर को इस टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग चीन के बीच खेला गया था। जिसे अफगानिस्तान 94 रनों से जीतने में सफल रहा। अब इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच खेला जाना है। इस मैच को मोबाइल या टेलीविजन पर देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। लेकिन हम आपको बताते हैं कि आप इस मैच को मुफ्त में कैसे देख सकते हैं।
बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ इस मैच से करेगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की गत विजेता टीम है। इसलिए इस बार भी भारतीय टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी।
कब और कहां खेला जाएगा भारत बनाम यूएई मैच?
बुधवार, 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मैच खेला जाएगा।
कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम यूएई मैच?
भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, इस बार यूएई में शाम 6:30 बजे होगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा।
भारत बनाम यूएई मैच टीवी पर किस चैनल पर देखें?
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। आप मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनलों पर देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं, इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इसके अलावा फैनकोड ऐप पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, यहां भी मैच देखने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे।
IND vs UAE मैच फ्री में कैसे देखें?
तो अब सवाल ये उठता है कि भारत बनाम यूएई मैच को फ्री में कैसे देखें? इस मैच को फ्री में देखने के लिए आपको डीडी फ्री डिश के चैनल डीडी स्पोर्ट्स पर जाना होगा।
🔥 तैयार हो जाइए रोमांचक मुकाबले के लिए! 🏏
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 10, 2025
एशिया कप 2025 | भारत 🇮🇳 बनाम यूएई 🇦🇪
🕗 रात 8 बजे
📍 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
✨ लाइव देखिए DD Sports (DD Free Dish) पर। 📺#AsiaCup2025 #INDvUAE #Cricket #TeamIndia@BCCI pic.twitter.com/hprnsLwpwy
भारत और यूएई स्क्वॉड
- भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल। - यूएई टीम: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद खान, आर्यांश शर्मा, ध्रुव पराशर, मतिउल्लाह खान, एथन डिसूजा, सिमरनजीत सिंह।
Read More Here:
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी