Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है! 'नो-हैंडशेक' विवाद के बाद, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एक बार फिर सुपर 4 के अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगे। जानें कि इस मैच को फ्री में लाइव कैसे देखें।
SonyLIV नहीं… यहां फ्री में देखें IND vs PAK मैच, नो-हैंडशेक विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

Where to watch IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज अब रोमांचक दौर में पहुंच गया है। यहां सबकी नजर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर है। गौरतलब है कि "नो-हैंडशेक विवाद" के बाद से यह दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला होगा। इसलिए दर्शकों की नजर न सिर्फ खेल पर, बल्कि खिलाड़ियों के रवैये पर भी होगी।
ग्रुप-स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। पाकिस्तान सिर्फ 127 रन पर आउट हुआ, जबकि अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 31 और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए। सुपर-4 में पाकिस्तान बदला लेना चाहेगा, वहीं भारत फाइनल की राह को आसान करने की कोशिश करेगा।
मैच से जुड़ी जानकारी
- मैच: भारत बनाम पाकिस्तान (एशिया कप 2025, सुपर-4, मैच-2)
- डेट: रविवार, 21 सितंबर 2025
- वेन्यू: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
- टाइम: रात 8:00 बजे (भारतीय समयानुसार), टॉस शाम 7:30 बजे होगा।
कहां देखें लाइव मैच?
फैंस भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) इस हाई-वोल्टेज क्लैश को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4 और सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनलों पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।
मोबाइल और लैपटॉप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी यह मैच देखा जा सकता है, मगर वहां भी भुगतान करना जरूरी है।
फ्री में देखें IND vs PAK मैच?
दर्शकों के लिए अच्छी खबर यह है कि यह मैच डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर बिना किसी शुल्क के फ्री में देखा जा सकता है। यानी लाखों फैंस बिना किसी ऐप या सब्सक्रिप्शन के इस महामुकाबले का मजा ले सकेंगे।
🔥 एशिया कप 2025 | भारत 🇮🇳 vs पाकिस्तान 🇵🇰
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 21, 2025
सुपर-4 में पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार है टीम इंडिया! 🇮🇳💥
🕗 रात 8 बजे
📍 दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
लाइव प्रसारण देखिए DD Sports (DD Free Dish) पर। 📺✨#AsiaCup2025 #INDvPAK #TeamIndia #Cricket #Super4Match @BCCI pic.twitter.com/6HMXL1WDHH
संभावित प्लेइंग-11
- भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
- पाकिस्तान: सैम अय्यूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), खुर्शदिल शाह, हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट