Asia Cup 2025 Final: क्रिकेट फैंस के रविवार, 28 सितंबर एक ऐतिहासिक दिन है। 40 साल से अधिक के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे।
IND vs PAK Free Live Streaming: न सोनीलिव, न सोनी स्पोर्ट्स... बिना सब्सक्रिप्शन देखें भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल का लाइव मुकाबला

Where to Watch IND vs PAK Final Live: एशिया कप 2025 अब अपने सबसे रोमांचक और हाई-प्रेशर स्टेज, फाइनल में पहुंच गया है। क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें पुराने प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। खास बात यह है कि एशिया कप के 40 साल से अधिक इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में भिड़ेंगी। यह मैच सिर्फ ट्रॉफी जीतने के लिए नहीं, बल्कि सम्मान और गर्व के लिए भी खेला जाएगा।
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले ही पाकिस्तान को दो बार हराया है। अब टीम इंडिया तीसरी जीत के लिए मैदान में उतरेगी और दूसरी टी20 एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम करने का लक्ष्य रखती है। फैंस के लिए ये मैच केवल एक मुकाबला नहीं, बल्कि एक महाकाव्य रोमांच का अवसर है। तो, जानें कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के इस रोमांचक मुकाबले को आप कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।
IND vs PAK मैच डिटेल्स
- मैच: भारत बनाम पाकिस्तान (एशिया कप 2025 फाइनल)
- डेट: रविवार, 28 सितंबर 2025
- वेन्यू: ड्यूबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ड्यूबई
- टॉस: शाम 7:30 बजे
- टाइम: रात 8:00 बजे
कहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान लाइव?
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) का ये हाई-वोल्टेज मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसे सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स 4 और सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनलों पर देखा जा सकता है। मोबाइल और लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी है। फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर भी मैच देखा जा सकता है, लेकिन वहां भी भुगतान करना होगा।
बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में यहां देखें
खुशखबरी ये है कि फैंस इस भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर फ्री में देख सकते हैं, जो डीडी फ्री Free डिश पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि लाखों क्रिकेट प्रेमी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आनंद ले पाएंगे।
India vs Pakistan – Asia Cup 2025 Final!💪🏻
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 28, 2025
For the first time in Asia Cup history, India faces arch rivals Pakistan in the final.
A clash of skill, spirit & pride.🥳
Catch all the action LIVE from 8 PM IST onwards on DD Sports (DD Free Dish).#IndvsPak #AsiaCup2025 #Cricket… pic.twitter.com/yPpIorHdYq
भारत बनाम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11
- भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
- पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलात, मोहम्मद हरीस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हरीस रऊफ, अबरार अहमद।
Read More Here: