IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में अब तक तीन रोमांचक टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और इंग्लैंड की टीम इस पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया है।
IND vs ENG: बिल्कुल फ्री! बस एक क्लिक में देखें IND vs ENG चौथा टेस्ट, जानें मोबाइल और टीवी पर देखने का सबसे आसान तरीका

Where to watch Manchester Test live for free: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है, क्योंकि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है। अगर भारत यह टेस्ट हारता है तो सीरीज भी गंवा देगा। ऐसे में यह मुकाबला 'करो या मरो' बन चुका है।
अब तक खेले गए तीन टेस्ट में इंग्लैंड ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था, वहीं भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन से अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया बेहद कड़े संघर्ष के बावजूद 22 रन से हार गई। ऐसे में चौथे टेस्ट को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है, और कई लोग जानना चाहते हैं कि इसे फ्री में कैसे देखा जा सकता है।
IND vs ENG मैनचेस्टर पिच रिपोर्ट
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच आमतौर पर सूखी रहती है, लेकिन इस बार बारिश के कारण पहले दिन नमी रहने की संभावना है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है, जबकि कुलदीप यादव की फिरकी भी कारगर साबित हो सकती है।

कैसे और कहां देखें फ्री लाइव मैच?
अगर आप टीवी पर इस मैच का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल इसका फ्री टेलीकास्ट कर रहा है। वहीं, जिनके पास सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी स्पोर्ट्स 1, 3, 4, 5 और उनके एचडी चैनल) की सुविधा है, वे वहां भी मैच देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए सेट-टॉप बॉक्स रिचार्ज होना जरूरी है।
Exciting Test cricket ahead!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) May 30, 2025
Watch India vs England live on DD Free Dish.#ENGvIND@BCCI pic.twitter.com/GU0TYFJI2J
मोबाइल और लैपटॉप पर मैच देखने के लिए "जियोहॉटस्टार" ऐप और वेबसाइट पर फ्री लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध है। जियो यूज़र्स आसानी से इस प्लेटफॉर्म पर चौथे टेस्ट का हर रोमांचक पल देख सकते हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट का समय और सेशन टाइमिंग
- टॉस: दोपहर 3:00 बजे
- पहला सेशन: दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे
- लंच ब्रेक: शाम 5:30 से शाम 6:10 बजे
- दूसरा सेशन: शाम 6:10 से रात 8:10 बजे
- टी ब्रेक: रात 8:10 से रात 8:30 बजे
- तीसरा सेशन: रात 8:30 से रात 10:30 बजे
- नोट: जरूरत पड़ने पर खेल रात 11:00 बजे तक बढ़ाया जा सकता है
Read More Here:
11 रन बनाते ही 1000 क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, इतिहास रचने से महज 60 कदम दूर
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा