IND vs ENG Live Streaming: फ्री में कब और कहां देखें भारत-इंग्लैंड का लाइव टेस्ट मैच?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही भारत और इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। ऐसे में जानिए आप इस टेस्ट सीरीज को कैसे और कब फ्री में देख सकते हैं।

iconPublished: 18 Jun 2025, 12:20 PM
iconUpdated: 18 Jun 2025, 12:21 PM

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र के अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। जिसके लिए भारत इंग्लैंड के दौरे पर गया है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।

ऐसे में फैंस इस टूर्नामेंट से जुड़ी कई जानकारियां गूगल कर रहे हैं। इन सबके बीच आज हम आपको बताते हैं कि आप भारत और इंग्लैंड के बीच में खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज को कहां फ्री में देख सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट मैच: 20 से 24 जून, (हैडिंग्ले, लीड्स)
  • दूसरा टेस्ट मैच: 2 से 6 जुलाई, (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
  • तीसरा टेस्ट मैच: 10 से 14 जुलाई, (लॉर्ड्स, लंदन)
  • चौथा टेस्ट मैच: 23 से 27 जुलाई, (एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
  • पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त, (द ओवल, लंदन)

आपको बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज का लाइव मैच फ्री में कहां देखें?

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। फैंस इस टेस्ट सीरीज को डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुफ्त में लाइव देख सकेंगे। भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों देशों की टीमें

  • पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम
    बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जेकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।
  • इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

Read More Here:

WTC 2025 जीतकर भी खुश नहीं है ये साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी! टूर्नामेंट पर उठाए सवाल, ICC से कर दी बड़ी वाली डिमांड

ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले में बड़े क्रिकेटरों पर ED का शिकंजा! युवराज सिंह, सुरेश रैना और हरभजन सिंह से पूछताछ

WTC 2025-27 चक्र कब से होगा शुरू? जानिए पहले 10 मैचों का शेड्यूल

Follow Us Google News