IND vs PAK: हाल ही में, क्रिकेट फैंस ने एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन रोमांचक मैच देखे। अब भारत और पाकिस्तान 7 नवंबर को फिर से आमने-सामने होंगे।
IND vs PAK: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कब और कहां देखें LIVE हाई-वोल्टेज मुकाबला?
Where to Watch IND vs PAK Live Match: भारत और पाकिस्तान के फैंस के लिए आज यानी 7 नवंबर का दिन काफी रोमांच भरा रहने वाला है। दोनों टीमें फिर आमने-सामने खेलने जा रही हैं। ये मैच हांगकांग में हो रहे हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि यहां खेल बहुत तेज रफ्तार में होता है। तो, जानिए आप भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के इस रोमांचक मैच को कब और कहां लाइव देख सकते हैं।
कप्तान और टीम संयोजन
भारतीय टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभाल रहे हैं। उनके साथ टीम में रोबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपने अनुभव और तेज बल्लेबाजी से पहचान बनाई है।
वहीं पाकिस्तान की टीम की कप्तानी अब्बास अफरीदी कर रहे हैं। पाकिस्तान टीम में मोहम्मद शाहजाद और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं।
कैसा है टूर्नामेंट का फॉर्मेट?
इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इन्हें चार-चार की तीन ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें नॉकआउट दौर में एंट्री करेंगी। कम ओवरों वाले इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए चुनौती अधिक होती है, जबकि बल्लेबाजों के पास रन बनाने का खुला मौका रहता है। यही कारण है कि हांगकांग सिक्सेस को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।
कब और कहां देखें IND vs PAK मुकाबला?
- मैच का समय: 07 नवंबर दोपहर 1:05 बजे
- टीवी पर लाइव प्रसारण: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क
- ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग: फैनकोड ऐप पर उपलब्ध
IND vs PAK दोनों टीमों की स्क्वॉड
- भारत: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रोबिन उथप्पा, भारत चिप्ली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन
- पाकिस्तान: मोहम्मद शाहजाद, माज़ सादाकत, अब्दुल समद, ख्वाजा नाफे, साद मसूद, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी (कप्तान)
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन