ईस्ट दिल्ली को रौंदकर फाइनल में पहुंची नितीश राणा की टीम, सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा मुकाबला; पढ़ें कब, कहां और कैसे देखें DPL 2025 Final

DPL 2025 Final: डीपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए दो टीमों का नाम साफ हो गया है। इसमें पहली नितीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लायंस और दूसरी टीम सेंट्रल दिल्ली किंग्स है।

iconPublished: 31 Aug 2025, 10:08 AM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 10:12 AM

DPL 2025 Final Where to Watch: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का दूसरा क्वालीफायर मैच 30 अगस्त को खेला गया। यह मैच ईस्ट दिल्ली राइडर्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच खेला गया। नितीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लायंस इस मैच को बड़ी आसानी से जीतने में कामयाब रही और फाइनल में जगह बनाई। अब डीपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला जाना है।

आपको बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे क्वालीफायर मैच में ईस्ट दिल्ली राइडर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट दिल्ली लायंस ने 17.3 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें नितीश राणा ने नाबाद 45 रन बनाए।

DPL 2025 फाइनल मैच की पूरी जानकारी?

  • टीम: वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स।
  • डेट: रविवार, 31 अगस्त 2025 को खेला जाएगा।
  • टाइम: शाम 7:00 बजे से
  • स्टेडियम: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार और फैनकोड
Where to Watch DPL 2025 Final West Delhi Lions vs Central Delhi Kings Live Streaming

डीपीएल 2025 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) में, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 10 में से 7 मैच जीते, 2 हारे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके चलते सेंट्रल दिल्ली +2.661 नेट रन रेट और 15 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। जबकि वेस्ट दिल्ली लायंस ने 10 में से केवल चार मैच जीते और तीन हारे। इसके साथ ही तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। वेस्ट दिल्ली +0.501 नेट रन रेट और 11 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही।

वेस्ट दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली स्क्वॉड

  • वेस्ट दिल्ली लायंस स्क्वॉड: कृष यादव (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, नितीश राणा (कप्तान), मयंक गुसाईं, रितिक शौकीन, मनन भारद्वाज, अनिरुद्ध चौधरी, रवनीत तंवर, भगवान सिंह, शुभम दुबे, तिशांत डाबला, नमन तिवारी, लक्ष्मण, शांतनु यादव, विशाल अभुआ, विकास राणा, अक्षय कपूर, कबीर सचदेवा, वेदांत सहवाग, इशांत शर्मा, ऋषभ सिंह राणा, शिवांक वशिष्ठ
  • सेंट्रल दिल्ली किंग्स स्क्वॉड: आर्यवीर सहवाग, आर्यन राणा, युगल सैनी, जोंटी सिद्धू (कप्तान), आदित्य भंडारी, जसवीर सहरावत, कौशल सुमन (विकेटकीपर), सिमरजीत सिंह, तेजस बरोका, मनी ग्रेवाल, गविंश खुराना, अरुण पुंडीर, यमित सहरावत, ऋषि शर्मा, हर्षित सेठी, निखिल मलिक, संपूर्ण त्रिपाठी, सिद्धार्थ जून, विवेक कुमार तिवारी, अर्नव कौल, सुमित छिकारा, प्रांशु विजयरन

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News