Asia Cup 2025 Trophy: कहां है एशिया कप की ट्रॉफी और कब लगेगी टीम इंडिया के हाथ? जानिए ताजा अपडेट

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता, लेकिन ट्रॉफी अब तक नहीं मिली। ACC के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के रवैये के चलते ट्रॉफी दुबई ऑफिस में रुकी हुई है, और BCCI अब ICC से कानूनी रास्ता तलाश रहा है।

iconPublished: 01 Oct 2025, 06:42 PM

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ने 28 सितंबर को दुबई में पाकिस्तान को हराकर तीसरी बार लगातार मात देते हुए एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। जीत के तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली है। यह मामला अब खेल से ज्यादा राजनीति का रूप लेता नजर आ रहा है।

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने खिताबी मुकाबले के बाद ट्रॉफी अपने कब्जे में ले ली। भारत की ओर से साफ कहा गया कि टीम इंडिया पाकिस्तान के एक मंत्री से ट्रॉफी रिसीव नहीं करेगी, खासकर ऐसे समय में जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते और तनावपूर्ण हो चुके हैं।

Asia Cup: कहां है ट्रॉफी और क्यों नहीं मिली टीम इंडिया को?

30 सितंबर को दुबई में हुई ACC की मीटिंग में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्रॉफी हैंडओवर की मांग बार-बार रखी, लेकिन नकवी ने इसे एजेंडे से बाहर बताते हुए कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से ACC ऑफिस आकर ट्रॉफी लेनी होगी। फिलहाल एशिया कप की ट्रॉफी ACC के दुबई ऑफिस में “होल्ड” पर है।

IMG 9718

Asia Cup: पाकिस्तान में भी नकवी की किरकिरी

इस मुद्दे ने पाकिस्तान के भीतर भी बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने तो यहां तक कह दिया कि नकवी को तुरंत PCB चेयरमैन पद से इस्तीफा देना चाहिए। अफरीदी ने साफ कहा, पीसीबी को गृह मंत्रालय से अलग रखा जानाचाहिए। नकवी को क्रिकेट को पूरा समय देना चाहिए, कि इसे राजनीतिक रंग देना चाहिए।

Asia Cup: एशियन क्रिकेट बंटा, BCCI का अगला कदम

नकवी की आधी-अधूरी माफी और अड़ियल रवैये के चलते एशियन क्रिकेट एकजुट होने के बजाय और ज्यादा बंटा हुआ नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अब इस मामले को लेकर ICC से कानूनी मदद लेने पर विचार कर रहा है, ताकि भारतीय टीम को उसकी जीती हुई ट्रॉफी सौंपी जा सके।

Read more: KBC में क्रिकेट पर पूछा गया 50 लाख रुपये का बेहद आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

पाकिस्तानी PM ने क्रिकेट टीम के साथ की घपलेबाजी! 25 लाख का चेक हुआ बाउंस; खुल गया बड़ा राज