टीम इंडिया के लिए कब से होगी WTC 2025-27 चक्र की शुरुआत? जानिए शुरुआती 5 टेस्ट का शेड्यूल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC 2025-27) के नए चक्र की शुरुआत होना जा रही है, जिसके साथ ही टीम इंडिया के एक नए क्रिकेट युग की शुरुआत भी हो रही है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 11 Jun 2025, 06:48 PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC 2025-27) के नए चक्र की शुरुआत होना जा रही है, जिसके साथ ही टीम इंडिया के एक नए क्रिकेट युग की शुरुआत भी हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ ही आपको यह बता दें कि इसकी शुरुआत 2019 में हुई थी। टूर्नामेंट का एक चक्र 2 साल का होता है और नौ टीमों के इस टूर्नामेंट का अंत फाइनल मुकाबले के साथ होता है जहां टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी जंग होती है।

2021 में न्यूजीलैंड, 2023 में ऑस्ट्रेलिया यहां विजेता रही। अब 2023 से 2025 साइकिल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच हो रहा है। वही 2025- 2027 (WTC 2025-27) के चक्र की तैयारी भी इसी बीच शुरू हो चुकी है।

टीम इंडिया के लिए कब से होगी WTC 2025-27 चक्र की शुरुआत?

WTC 2025-27

टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 से 2027 (WTC 2025-27) की शुरुआत इसी साल जून में होगी। टीम इंडिया पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत हर टीम 6-6 सीरीज खेलती है जिसमें तीन अपने घर में और तीन बाहर होती हैं।

इंग्लैंड के अलावा इस नए चक्र में भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच खेलेगी तो वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से दो- दो मुकाबले में खेलना है। इसके अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड से भी दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (WTC 2025-27) में कुल 18 मैच खेलने हैं। इस दौरान टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश से कोई भी मैच नहीं खेलेगी।

जानिए शुरुआती 5 मैचों का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)

चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)

पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

Read Also: IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड ने चली तगड़ी चाल, टीम में इस स्टार खिलाड़ी की करवाई वाइल्ड कार्ड एंट्री

Follow Us Google News