Rohit-Kohli: फिलहाल रोहित-कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा है लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया के लिए कब खेलते दिखेंगे?
Rohit-Kohli: NZ के बाद किसके खिलाफ खेलते नजर आएंगे रोहित-कोहली? नीली जर्सी के लिए फैंस को करना होगा लंबा इंतजार
Table of Contents
Rohit-Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब ये दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आते हैं। ऐसे में भारतीय फैंस 'रो-को' को मैदान पर नीली जर्सी में देखने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।
फिलहाल ये दोनों सुपरस्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा है। लेकिन इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी नीली जर्सी में कब खेलते दिखेंगे ये जानने के लिए फैंस काफी उतावले हो रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि रो-को अब नीली जर्सी में कब खेलते दिखेंगे?
Rohit-Kohli की कब होगी वापसी?
Rohit-Kohli को नीली जर्सी में देखने के लिए अब इंडियन फैंस को लंबा इंतजार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के बाद हिटमैन और किंग कोहली अगले 5 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं। अब भारत की अगली वनडे सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ होगी जो कि जून में खेली जा सकती है। अफगान टीम के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज में ही रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आ सकते हैं।
🚨 RO-KO IN ACTION TODAY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2026
- Today will be the final International match for Rohit Sharma & Virat Kohli till June 3rd week. 🤯🇮🇳 pic.twitter.com/OYlDqCUBEz
वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी
टीम इंडिया आईपीएल 2026 के बाद से ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी शुरू कर देगी। ऐसे में रोहित-विराट हर छोटी से छोटी सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे। साल के सेकंड हाफ में टीम इंडिया कई वनडे सीरीज खेल सकती है।

तीसरे वनडे में Rohit-Kohli खेलना चाहेंगे बड़ी पारी
मौजूदा समय में देखें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से रन देखने को मिल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में भले ही रोहित के बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला हो, लेकिन उन्हें अच्छी शुरुआत दोनों बार ही मिली है। वहीं विराट कोहली पहले वनडे मैच में शतक बनाने से चूक गए थे। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बड़ी पारी खेलकर ही इस सीरीज का अंत करना चाहेंगे। जिससे वो आराम से 6 महीने बिना टेंशन से अभ्यास कर सकें।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 6 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका