ऋषभ पंत की कब होगी वापसी? मैनचेस्टर टेस्ट में टूटी थी पैर की उंगली, अगले महीने से भारत के सामने कई बड़ी चुनौतियां

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे जहां इसके बाद उनकी वापसी में काफी देरी हो सकती है। इस टेस्ट सीरीज में उनके अंगूठे फ्रैक्चर में हो गया था।

iconPublished: 06 Aug 2025, 10:40 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 10:45 PM

Rishabh Pant Return to Team India: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। इस टेस्ट सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां भारतीय फैंस टीम की वापसी से काफी खुश नजर आए। क्योंकि कई उतार-चढ़ावों के बावजूद भारत ने दमदार वापसी की थी।

हालांकि, इस सीरीज में टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में एक बड़ा झटका लगा। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारते हुए पंत का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट के चलते उन्हें करीब 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा, और उनकी वापसी को लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई है।

Rishabh Pant की वापसी में देरी

डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 6 हफ्ते का आराम दिया गया है, ऐसे में उनका एशिया कप 2025 से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक अहम तैयारी माना जा रहा है, लेकिन पंत की वापसी वहां मुश्किल लग रही है।

Rishabh Pant walks out to bat despite his injured foot, 4th Test, 2nd Day, Manchester, July 24, 2025

इसके बाद भारत को वेस्ट इंडीज दौरे पर जाना है, जहां टेस्ट सीरीज भी शामिल है। पंत का उस सीरीज तक पूरी तरह फिट होना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। ऐसे में उनकी जगह फिर से ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने पांचवां टेस्ट मुकाबला भी खेला था।

कब होगी वापसी?

भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी की संभावना कम ही है। वनडे टीम में पहले से केएल राहुल मौजूद हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट में भी कुछ विकल्प पहले से टीम में हैं।

Rishabh Pant leaves the field on a medical cart after hurting his foot, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

ऐसे में ऋषभ पंत की वापसी की सबसे प्रबल संभावना साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में है, जो साल के अंत में खेली जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि तब तक पंत पूरी तरह फिट होकर भारतीय टीम के लिए उपलब्ध होंगे। उनकी वापसी से भारतीय टेस्ट स्क्वाड और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगा।

Read More Here:

विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

Follow Us Google News