IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कौन सी टीम खेलेगी और इसकी घोषणा कब होगी? वो हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं।
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर की होगी वापसी! न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कब होगा टीम इंडिया की स्क्वॉड घोषित?
Table of Contents
IND vs NZ: साउथ अफ्रीका को वनडे और टी20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड को रौंदने को तैयार है। भारत को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार की कप्तानी में खेलने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कौन सी टीम खेलेगी और इसकी घोषणा कब होगी? वो हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं।
IND vs NZ: शुभमन गिल संभालेंगे कप्तानी
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में थी क्योंकि टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल अपनी इंजरी से पूरी तरह ठीक नहीं हुए थे। अब जब गिल अपनी चोट से पूरी तरह रिकवर कर चुके हैं तो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल कप्तानी के साथ-साथ मैदान में भी कमबैक करने को पूरी तरह से तैयार हैं।
CAPTAIN IN PRACTICE MODE...!!! 🇮🇳⭐ pic.twitter.com/iK3p0wskKE
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2025
श्रेयस अय्यर की होगी सीरीज में वापसी?
गिल ने बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।
VICE CAPTAIN SHREYAS IYER HAS REACHED BCCI CoE ⚡
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
- It's time for the comeback for Shreyas. pic.twitter.com/H4GISAMFUk
IND vs NZ: टीम इंडिया का स्क्वॉड कब होगा रिलीज?
अब बात करते हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कब होगी? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 3 या 4 जनवरी को घोषित हो सकता है। भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के सारे मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे।

IND vs NZ ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, 11 जनवरी (वडौदरा)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, 14 जनवरी (राजकोट)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, 18 जनवरी (इंदौर)
कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? जिसकी गेंद पर रोहित शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, डेथ ओवर का है महारथी
Boxing Day Test: मेलबर्न की पिच बनी बल्लेबाजों के लिए 'काल', एक दिन में गिरे 20 विकेट; कितने बने रन?