Bronco Test: टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आगामी सीरीज के लिए अपना फिटनेस टेस्ट तो करा लिया है, लेकिन इसमें अभी तक 'ब्रोंको टेस्ट' नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि यह टेस्ट कब होगा।
यो-यो के बाद अब 'ब्रोंको' की बारी? एशिया कप से पहले दुबई में टीम इंडिया को पास करना होगा ये फिटनेस टेस्ट!

Bronco Test For Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस आकलन हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में हुआ। लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के लिए ये फिटनेस टेस्ट बेहद अहम माने जा रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तक, सभी ने इन ड्रिल्स में हिस्सा लिया और अपनी फिटनेस रिपोर्ट पेश की।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार खिलाड़ियों पर चर्चा में रहे ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) नहीं कराया गया। नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स की सिफारिश के बावजूद, इसे बेंगलुरु कैंप का हिस्सा नहीं बनाया गया।
भारतीय क्रिकेटरों को किन टेस्ट्स से गुजरना पड़ा?
खिलाड़ियों ने बेसिक हेल्थ चेकअप, मोबिलिटी और एगिलिटी टेस्ट पूरे किए और अंत में यो-यो टेस्ट पास किया। टीओआई के सूत्रों के अनुसार, "ब्रोंको टेस्ट (Bronco Test) अब दुबई में हो सकता है, जहां टीम एशिया कप के लिए 4 सितंबर को पहुंचेगी। पहला ट्रेनिंग सेशन 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में होगा और उसके बाद ही ये फिटनेस ड्रिल संभव होंगे।"
फिटनेस टेस्ट क्यों हैं जरूरी?
बीसीसीआई के अनुसार फिटनेस टेस्ट खिलाड़ियों के चयन का सीधा पैमाना नहीं होते, लेकिन हर कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी और टारगेटेड क्रिकेटर को अपनी फिटनेस साबित करनी होती है। खासतौर पर जब खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हों। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद कई खिलाड़ियों को आराम मिला था और अब उन्हें एशिया कप टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट फिटनेस की कसौटी को हल्के में नहीं लेना चाहता।
एशिया कप 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड
इंडिया स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाई: सिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल