IPL 2026 Retention Live Streaming: आईपीएल 2026 से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होनी है। इस इवेंट को आप टीवी और मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।
IPL 2026 Retention: कब और कहां देखें आईपीएल की सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट? टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी होगा लाइव
IPL 2026 Retention Live Streaming: आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (IPL 2026 Retention) जारी करनी है। अगले सीजन के लिए ऑक्शन दिसंबर के बीच में होगा। लेकिन ऑक्शन से पहले क्रिकेट प्रेमी सभी टीमों की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देखने के लिए उत्सुक हैं।
आपको बता दें कि रिटेंशन लिस्ट लाइव जारी होगी, जिसे आप टीवी के साथ-साथ मोबाइल पर भी देख सकेंगे। तो आइए जानते हैं कि आप कब, कहां और कैसे इसको लाइव देख पाएंगे।
कब जारी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट? (IPL 2026 Retention)
आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी 15 नवंबर (शनिवार) को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंपेंगी। इसी दिन पता चलेगा कि कौन सी टीम किस बड़े खिलाड़ी को रिलीज करेगी।

कितने बजे जारी होगी लिस्ट (IPL 2026 Retention)
रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट शाम 5 बजे रिलीज की जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को रिलीज करती है और किसे रिटेन करती है।
टीवी पर कहां देखें लाइव? (IPL 2026 Retention)
आईपीएल फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट को टीवी पर भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

मोबाइल पर कहां देखें लाइव?
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट के जरिए होगी, जिसके जरिए आप इसे मोबाइल पर लाइव देख सकेंगे।
Big calls. Bigger surprises. 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 12, 2025
Watch our experts break down all the big retentions and shocking releases by the franchises for TATA IPL 2026! 👀
TATA IPL 2026 Retention Special 👉🏻 SUN, 15th NOV, 5 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/6id0xGCqHM
ट्रेड को लेकर चर्चा तेज
रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले खिलाड़ियों के ट्रेड की चर्चा तेज है। कहा जा रहा है ट्रेड में सबसे बड़ी खबर रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन की है। कथित तौर पर संजू ट्रेड के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा उनकी जगह राजस्थान में जाने के लिए तैयार हैं। हालांकि ट्रेड को लेकर अब किसी भी तरह की कोई आधिराकिर अपडेट नहीं आया है।
IPL 2026 टीम
चेन्नई सुपर किंग्स
मुंबई इंडियंस
पंजाब किंग्स
राजस्थान रॉयल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
दिल्ली कैपिटल्स
कोलकाता नाइट राइडर्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
गुजरात टाइटंस
सनराइजर्स हैदराबाद।
Read more: ICC ODI Ranking: बाबर आजम को हुआ नुकसान, विराट कोहली ने लगाई छलांग; रैंकिंग रोहित की बादशाहत बरकरार