PAK vs SL: पाकिस्तान में 16 साल पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुआ था 'जानलेवा आतंकी' हमला, फिर वनडे सीरीज खेलने पहुंची टीम

PAK vs SL 2025 ODI Series: श्रीलंका क्रिकेट टीम पर 2009 में पाकिस्तान पर आतंकी हमला हुआ था। अब श्रीलंका टीम एक बार फिर पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज खेलना चाहती है।

iconPublished: 10 Nov 2025, 10:29 PM
iconUpdated: 10 Nov 2025, 10:46 PM

PAK vs SL 2025 ODI Series: श्रीलंका टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। इस दौरे पर श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 11 नवंबर (मंगलवार) से होगी। इस सीरीज से पहले आपको बता दें कि 16 साल पहले यानी 2009 में पाकिस्तान के अंदर श्रीलंका टीम पर 'आतंकी जानलेवा' हमला हुआ था।

इस हमले में श्रीलंकाई खिलाड़ी बाल-बाल बचे थे। यह हमला लाहौर में 03 मार्च, 2009 को हुआ था, जब श्रीलंका टीम टेस्ट मैच के लिए गद्दाफी स्टेडियम के लिए बस से जा रही थी।

कई खिलाड़ी हुए थे घायल (PAK vs SL)

बता दें कि लाहौर टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका टीम होटल से स्टेडियम जाने के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान कई नकाबपोश आतंकवादी ने श्रीलंका टीम की बस पर हमला कर दिया था। इस हमले में टीम के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे, जिसमें महेला जयवर्धने, अजंथा मेंडिस, कुमार संगकारा, थिलिन समरवीरा, थरंगा पारनविताना और चमिंडा वास घायल हो गए थे।

बस ड्राइवर की सूझबूझ से बची थी जान (PAK vs SL)

इस हमले के दौरान मोहम्मद खलील नाम का शख्स श्रीलंका टीम का बस ड्राइवर था। बस ड्राइवर की सूझबूझ से ही श्रीलंका खिलाड़ियों की जान बचाई थी। हमले के बीच उन्होंने बस नहीं रोकी थी और खिलाड़ियों को सीधा स्टेडियम तक लेकर गए थे। इस हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी दौरा छोड़कर अपने घर वापस लौटे थे।

मोहम्मद खलील को श्रीलंका में मिला था सम्मान (PAK vs SL)

गौरतलब है कि इस घटना के बाद मोहम्मद खलील को उनकी बाहदुरी के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति ने सम्मान किया था। बताते चलें कि बस पर ग्रेडने और रॉकेट से भी हमला किया गया था। लेकिन इन सबके बावजूद खलील ने टीम के सभी खिलाड़ियों की जान बचाई थी। इस तरह श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान का दौरा बहुत खतरनाक साबित हुआ था।

Read more: बॉलर्स ने बढ़ाई गंभीर-गिल की टेंशन, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में कहीं खत्म न हो जाए टीम इंडिया की 13 साल की बादशाहत

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर पूरी तरह से हुए फिट! तस्वीर शेयर कर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी; जानें कब होगी वापसी?

IPL 2026: CSK को लगा बड़ा झटका, गुजरात टाइटंस ने ठुकराया बड़ा ऑफर! नहीं मिलेगा स्टार ऑलराउंडर