Shubman Gill: जब टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने सिर्फ 13 साल की उम्र में बना डाले थे 300 रन

भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहले ही मैच में शतक लगाया है। गिल ने अपनी 13 साल की उम्र में तो तिहरा शतक लगाने का कमाल किया था।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 21 Jun 2025, 10:34 AM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 10:35 AM

Shubman Gill Talent: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी का जबरदस्त शुभारंभ किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान 25 साल के शुभमन गिल ने पहले ही मैच में बतौर कप्तान शानदार शतक लगाया है।

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने इस मैच के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

जब शुभमन गिल ने 13 साल की उम्र में लगाया तिहरा शतक

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बतौर कप्तान पहले ही मैच में जिस अंदाज में शतक लगाया है, इसके बाद से उनके नाम की ही चर्चा है। इसी चर्चा के बीच शुभमन गिल को लेकर ऐसी बात सामने आयी है, जिसे बहुत कम फैंस जानते होंगे। टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने आज 25 साल की उम्र में कप्तान बनने का सपना पूरा कर लिया है। लेकिन एक खास फैक्ट्स उनके करियर को लेकर है कि उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में तिहरा शतक लगाया था।

पंजाब के अंडर-16 टूर्नामेंट में गिल ने 2014 में बनाया था खास रिकॉर्ड

जी हां... भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अपनी 13 साल की उम्र में शतक लगाने का कमाल कर चुके हैं। ये बात साल 2014 की है। जब गिल अपनी 14 साल की उम्र की तरफ बढ़ रहे थे। पंजाब के अंडर-16 लेवल पर ML मार्कन ट्रॉफी खेली गई। इस टूर्नामेंट में मोहाली अंडर-16 और अमृतसर अंडर-16 के बीच मैच खेला गया। 3 दिवसीय इस मैच में मोहाली अंडर-16 पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

Shubman Gill
Shubman Gill 13 Year Old

गिल के बल्ले से निकली थी 351 रन की मैराथन पारी

मोहाली अंडर-16 की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल और निर्मल सिंह ओपनिंग करने उतरे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 587 रन जोड़े और कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया। गिल ने 49 चौके और 2 छक्कों की मदद से 351 रनों की मैराथन पारी खेली। तो वहीं उनके जोड़ीदार निर्मल सिंह ने भी दोहरा शतक लगाते हुए 32 चौकों से 231 रन बनाए।

Also Read- MLC 2025: 42 साल के फाफ डु प्लेसिस का मैदान में आया तूफान, सिर्फ इतनी गेंद में ठोक दिया शतक

Follow Us Google News