Asia Cup ट्रॉफी लौटाने को तैयार PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, सामने रखी ये खास शर्त; क्या है पूरा मामला?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बावजूद, विजेता ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एक शर्त पर ट्रॉफी लौटाने को तैयार हैं।

iconPublished: 30 Sep 2025, 03:56 PM
iconUpdated: 30 Sep 2025, 03:58 PM

Mohsin Naqvi Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 का समापन बेहद नाटकीय अंदाज में हुआ। 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की। ​​इस जीत के बावजूद, टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी नहीं मिली।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) अवॉर्ड सेरेमनी से ट्रॉफी अपने साथ ले गए, जिससे विवाद खड़ा हो गया। अब, फैंस जानना चाहते हैं कि टीम इंडिया को ट्रॉफी कब मिलेगी।

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम जश्न में थी, लेकिन ट्रॉफी लेने का वक्त विवाद में बदल गया। भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस-चेयरमैन खालिद अल जरूनी द्वारा दी जानी थी। इस दौरान नकवी ट्रॉफी देने के लिए अपनी जिद पर अड़े रहे और अचानक स्टेडियम छोड़कर चले गए और ट्रॉफी भी अपने साथ ले गए।

Mohsin Naqvi ने ट्रॉफी के लिए रखी शर्त

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी और मेडल लौटाने के लिए एक शर्त रखी है। उन्होंने आयोजकों को बताया है कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम तभी मेडल प्राप्त कर पाएंगे, जब एक औपचारिक समारोह आयोजित होगा, जिसमें उन्हें खुद ट्रॉफी और मेडल सौंपने का मौका मिलेगा। भारत-पाकिस्तान के वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए, ऐसे समारोह का होना मुश्किल लगता है।

When and on what conditions will Mohsin Naqvi give the Asia Cup trophy to Team India about awards ceremony controversy

बीसीसीआई ने अपनाया सख्त रुख

BCCI ने भी इस मामले पर सख्त रुख अपनाया है। सचिव देवाजित सैकिया ने एएनआई से कहा, “हमने तय किया है कि हम एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी नहीं लेंगे, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। यह खेल भावना के खिलाफ है। हम यह मुद्दा आईसीसी में उठाएंगे।” सैकिया ने आगे कहा कि नवंबर में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में बीसीसीआई इस मामले पर कड़ा विरोध जताएगा। उनका कहना था, “हमें उम्मीद है कि ट्रॉफी और मेडल जल्द से जल्द भारत को लौटाए जाएंगे। यह हमारी तरफ से एक स्पष्ट और मजबूत विरोध की कार्रवाई होगी।”

Read More Here:

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट