T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बॉयकॉट के कदम ने आईसीसी को परेशान कर दिया है। तो, क्या होगा अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट के लिए भारत आने से मना कर दे?
अगर भारत में T20 World Cup नहीं खेलेगा बांग्लादेश, तो क्या होगा? जानिए ICC के वे 3 नियम, जो बदल देंगे वर्ल्ड कप का रोमांच
T20 World Cup 2026 Bangladesh Vanue: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कन्फ्यूजन है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ संकेत दिया है कि लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम मौजूदा हालात में भारत का दौरा नहीं करेगी।
T20 World Cup 2026 टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च, 2026 तक खेला जाना है, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट कर रहे हैं। बांग्लादेश के इस रुख ने आईसीसी के लिए एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में, हमारे साथ जानें कि आईसीसी के पास क्या ऑप्शन बचे हैं।
आईसीसी के पास क्या ऑप्शन बचे हैं?
BCB ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उन्हें गंभीर चिंता है। इसी कारण बोर्ड ने ICC से मांग की है कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) के सभी मुकाबले भारत के बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाएं। अगर बांग्लादेश अपने फैसले पर कायम रहता है, तो ICC के सामने तीन संभावित विकल्प होंगे।

- पहला विकल्प ये है कि बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट कर दिए जाएं। श्रीलंका को इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प माना जा रहा है।
- दूसरा विकल्प ये हो सकता है कि अगर मैच भारत में ही तय रहते हैं और बांग्लादेश आने से इनकार करता है, तो उसे अपने मुकाबले गंवाने पड़ सकते हैं। ऐसे में विरोधी टीमों को वॉकओवर मिल जाएगा और बांग्लादेश को अंक खोने होंगे।
- तीसरा और सबसे सख्त विकल्प ये है कि अगर बांग्लादेश पूरे टूर्नामेंट से हटता है, तो उसकी जगह किसी दूसरी टीम को शामिल किया जा सकता है।
T20 World Cup 2026 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड
लिटन कुमेर दास (कप्तान), मोहम्मद सैफ हसन (उप कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मोहम्मद शैफुद्दीन और शोरफुल इस्लाम।
T20 World Cup 2025 बांग्लादेश शेड्यूल
- 7 फरवरी: बनाम वेस्टइंडीज (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 9 फरवरी: बनाम इटली (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 14 फरवरी: बनाम इंग्लैंड (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
- 17 फरवरी: बनाम नेपाल (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन