Tilak Varma: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप फाइनल मुकाबले वाली रात के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि कोच गौतम गंभीर ने तिलक वर्मा के लिए क्या मैसेज भेजा था?
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में गौतम गंभीर ने क्या भेजा था तिलक वर्मा को मैसेज? कप्तान सूर्या ने कर दिया खुलासा

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। तिलक वर्मा ने एक छोर से टीम इंडिया को संभाले हुए था जिसका नतीजा ये रहा कि भारत 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत सका।
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब एशिया कप के फाइनल में तिलक वर्मा (Tilak Varma) रनचेज कर रहे थे कोच गौतम गंभीर ने क्या मैसेज भेजा था? आइए जानते हैं क्या था कोच गौतम गंभीर का तिलक वर्मा के लिए वो खास मैसेज?
Tilak Varma के लिए गौतम गंभीर ने क्या मैसेज भेजा?
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 फाइनल के बाद इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया, "गौती भाई (गौतम गंभीर) ने उन्हें संदेश भेजा था कि बस लंबे समय तक खेलें और अगर वे वहीं टिके रहे, तो काम हो जाएगा। मैं तिलक के लिए बहुत खुश हूं, सभी ने देखा कि वह क्या कर सकते हैं।" तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी।

Tilak Varma का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन
एशिया कप 2025 के पहले मैच में तिलक वर्मा की बल्लेबाजी नहीं आई थी, जो मैच यूएई के खिलाफ खेला गया। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 31 गेंदों में 31 रन बनाए। ओमान के खिलाफ 18 गेंदों में 29 रन बनाए।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 49 रन बनाए थे और फाइनल में 69 रनों की पारी उन्होंने खेली। 6 मैचों में कुल 213 रन उनके बल्ले से आए। वे टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज थे। भारत के लिए वे दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनसे आगे अभिषेक शर्मा थे, जो टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे।