Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने स्पोर्ट्स यारी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने पसंदीदा विकेटकीपर का खुलासा किया है।
गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा? Jitesh Sharma ने SPORTS YAARI के साथ शेयर की MS Dhoni से मिली खास सलाह
What Jitesh Sharma Got Advice From MS Dhoni: आजकल हर युवा क्रिकेटर की ख्वाहिश होती है कि वो एक बार भारत के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी से जरूर मिले। देश-विदेश के कई खिलाड़ी उनसे मिलकर कुछ खास सलाह लेना चाहते हैं। ऐसा ही मौका भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी मिला।
स्पोर्ट्स यारी को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने बताया कि उन्हें क्या एमएस धोनी से खास सलाह मिली थी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पसंदीदा विकेटकीपर का भी नाम बताया। जब उनसे पूछा गया कि एडम गिलक्रिस्ट और एमएस धोनी में से उनका फेवरेट कौन है, तो उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
गिलक्रिस्ट या धोनी, किस विकेटकीपर के फैन है जितेश शर्मा?
स्पोर्ट्स यारी के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) से उनके युवा दिनों के बारे में पूछा गया। उन्होंने उस दौर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि वो यूट्यूब पर रोहित शर्मा को देखा करते थे। इंटरव्यू के दौरान, उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को अपना पसंदीदा विकेटकीपर बताया।
How India broke Pakistan’s premier fast bowler 🤠
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) November 12, 2025
& how Jitesh won IPL glory for Virat Kohli 🇮🇳
9PM Tonight World Exclusive only on Sports Yaari Network @YaariSports @imVkohlipic.twitter.com/PhQLTTszcy
Jitesh Sharma को धोना सो क्या सलाह मिली?
जब जितेश शर्मा से स्पोर्ट्स यारी ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पूछा कि क्या उनकी कभी एमएस धोनी से बात हुई है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "हां, थोड़ी-बहुत हुई है।" फिर जब उनसे पूछा गया कि क्या धोनी ने उन्हें कोई खास सलाह दी थी, तो जितेश शर्मा ने बताया, "हां, दी थी। पिछले आईपीएल सीजन में मेरा फॉर्म थोड़ा ठीक नहीं चल रहा था। उस वक्त ऋतुराज गायकवाड़, जो मेरा अच्छा दोस्त है, उसने मुझे धोनी भाई से मिलवाया था। तब हमारी थोड़ी बातचीत हुई।"

जितेश शर्मा ने आगे कहा, "मैंने उनसे पूछा कि क्या गलत हो रहा है। तो उन्होंने बहुत सादे शब्दों में कहा, 'कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में नहीं होतीं, इसलिए उन पर ध्यान मत दो। जो चीजें तुम्हारे कंट्रोल में हैं, बस उन पर फोकस करो। बाकी सब छोड़ दो।'"
जितेश के आईपीएल आंकड़े
जितेश शर्मा ने 2022 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल में डेब्यू किया। वो अब तक दो टीमों के लिए खेल चुके हैं। जितेश ने 55 आईपीएल मैचों में 25.41 की औसत से 991 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 40 मैच खेले हैं, जिनमें 22.81 की औसत से 730 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में, जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले। उन्होंने अब तक आरसीबी के लिए 15 मैचों में 37.29 की औसत से 261 रन बनाए हैं।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट