पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

Jitesh Sharma SPORTS YAARI Exclusive Interview: जितेश शर्मा को एशिया कप 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

iconPublished: 12 Nov 2025, 01:39 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 02:49 PM

What Jitesh Sharma Got Advice From Gautam Gambhir: 32 साल के भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा ने अभी तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उनका टी20 डेब्यू 3 अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ हुआ था। एशिया कप 2025 के लिए भी जितेश को टीम के साथ यूएई ले जाया गया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

अब जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने इस बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि जब वो एशिया कप के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर थे, तब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें कैसे मोटिवेट किया था। स्पोर्ट्स यारी के साथ जितेश ने बताया हेड कोच ने उन्हें कैसे मोटिवेट था।

जितेश को गंभीर ने कैसे किया मोटिवेट?

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में बताया कि उन्हें इस भारतीय टीम की सबसे अच्छी बात ये लगी कि कप्तान, कोच और खिलाड़ी तीनों के बीच बहुत साफ-साफ बात होती है। हर किसी को पता होता है कि टीम उनसे क्या उम्मीद कर रही है और आगे क्या होने वाला है।

जितेश शर्मा ने कहा, "इस क्लैरिटी की वजह से खिलाड़ी का पूरा प्रोसेस आसान हो जाता है। और जैसा आपने कहा, कोच की तरफ से सलाह के रूप में ज्यादा टेक्निकल चीजें नहीं होतीं, क्योंकि हम पहले से आईपीएल और दूसरे टूर्नामेंट्स खेलकर आते हैं। कोच समझते हैं कि अब हमें स्किल की नहीं, दिमागी ताकत की जरूरत है।"

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने आगे कहा, "गौतम गंभीर ज्यादातर बात करते हैं कि मैच में कैसे अटैक करना है, कब किस खिलाड़ी पर दबाव बनाना है, यानी हमारी बातचीत ज्यादा टैक्टिकल होती है, टेक्निकल नहीं।"

Jitesh Sharma

एशिया कप 2025 भारतीय स्क्वॉड

भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे

Jitesh Sharma के टी20 इंटरनेशनल आंकड़े

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने अपने करियर में अब तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उन 12 मैचों में 125 रन बनाए हैं। अपने 55 आईपीएल मैचों में उन्होंने 25.41 की औसत से 991 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

Read More Here:

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

कोलकाता टेस्ट से पहले BCCI ने बदला IND vs SA शेड्यूल, गुवाहाटी में टी-ब्रेक के बाद होगा लंच

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट