Saiyaara Meaning: इन दिनों फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म में कई बार विराट कोहली का नाम भी आया है। तो अब आइए जानते हैं कि आखिर 'सैयारा' का मतलब क्या है।
'सैयारा' का मतलब क्या है? फिल्म में विराट कोहली का जिक्र; कमाई 250 करोड़ पार

What Is Meaning Of Saiyaara: सैयारा तू तो बदला नहीं है, मौसम जरा सा रूठा हुआ... ये बोल हैं हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'सैयारा' के। मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म और इसके गाने की हर तरफ धूम मची हुई है। इस फिल्म ने कई पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी ये फिल्म खास है, क्योंकि इसमें विराट कोहली का भी जिक्र है।
'सैयारा' को लेकर इतना बज बना हुआ है कि फिल्म के साथ-साथ इस चीज की भी चर्चा हो रही है कि आखिर 'सैयारा' का मतलब क्या होता है? तो चलिए जानते हैं।
'सैयारा' में लोकप्रिया अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में हैं। ये दोनों नए स्टार्स हैं, लेकिन दोनों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म में अनीत पड्डा के डायलॉग से ही 'सैयारा' का मतलब पता चलता है।
View this post on Instagram
वो कहती हैं, सैयारा का मतलब तारों में एक तन्हा तारा। एक ऐसा तारा, जो खुद अकेले होकर भी सारा जग रौशन कर दे। उनके इस डायलॉग से साफ हो जाता है कि 'सैयारा' आसमां में चमक रहे उस सितारे को कहते हैं, जो लाखों सितारों के बीच में भी अकेला है। अनीत फिल्म में अहान से कहती हैं, 'तुम हो न मेरे सैयारा'। इस फिल्म में अपने महबूब को 'सैयारा' कहा गया है, जो खुद तो अकेला है, लेकिन अपने महबूब के लिए कुछ भी कर सकता है।
'सैयारा' में विराट कोहली का जिक्र (Saiyaara)
'सैयारा' में क्रिकेट के कई सीन हैं। हीरो अहान का कैरेक्टर जब भी मायूस होता है, तो वो क्रिकेट खेलता है विराट के नाम से खुद को मोटिवेट करता है। वो दुनियाभर में चमकना चाहता है, वो चाहता है कि वो अपनी आवाज से हर किसी का दिल जीत ले, जैसे विराट ने बल्ले से जीता।
View this post on Instagram
फिल्म में अहान कहते हैं, 'इंडिया Vs पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला। क्रीज पर हैं विराट कोहली। एक बॉल में है 5 रनों की जरूरत है और विराट छक्का जड़ देते हैं। सोचो वो पल कैसा होगा। वो मंजर कैसा होगा।' अहान हर बार विराट को इस तरह याद करते हैं और खुद को मोटिवेट करते हैं।
7 दिनों में 250 करोड़ पार
अनीत पड्डा और अहान पांडे की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। 18 जुलाई को ये फिल्म रिलीज हुई है और सैकनिल्क के अनुसार 7 दिनों में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस 172 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 250 करोड़ के पार हो गया है।