Temba Bavuma: कोलकाता टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को बीच मैदान ‘बौना’ कह दिया। आइए जानते है उनकी हाइट कितनी है।
Temba Bavuma: आखिर कितनी है टेम्बा बावुमा की हाइट? जसप्रीत बुमराह ने बीच मैदान कहा 'बौना'; VIDEO हो रहा वायरल
Table of Contents
Temba Bavuma height: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट का पहला दिन जितना रोमांचक रहा, उतना ही एक अनचाहे विवाद की वजह से सुर्खियों में भी। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां अपनी घातक गेंदबाजी के कारण छाए रहे, वहीं एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर नया बवाल खड़ा कर दिया है। क्लिप में दावा है कि बुमराह ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को बीच मैदान पर ‘बौना’ कहकर चिढ़ाया।
आमतौर पर बेहद शांत और संयमित स्वभाव के खिलाड़ी माने जाने वाले बुमराह का इस तरह का रिएक्शन देखकर फैंस भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए चर्चा कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बुमराह की जुबान फिसल गई? वहीं दूसरी तरफ कई यूज़र्स बावुमा (Temba Bavuma) की हाइट को लेकर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सच में उनकी लंबाई इतनी कम है कि बुमराह ने मज़ाक बना दिया?
Temba Bavuma की हाइट कितनी है?
सोशल मीडिया पर उपलब्ध प्रोफाइल और क्रिकेट डेटाबेस के मुताबिक टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की हाइट 1.62 मीटर, यानी लगभग 5 फीट 4 इंच है। कद भले ही छोटा हो, लेकिन उनका कप्तानी रिकॉर्ड कद से कहीं बड़ा है। बावुमा (Temba Bavuma) की अगुआई में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल जीतकर इतिहास भी रचा था।

बुमराह की गेंदबाजी का कहर, अफ्रीका ढेर
विवाद अपनी जगह, लेकिन मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ क्यों हैं। कोलकाता टेस्ट के पहले ही दिन उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ और रफ्तार से साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। प्रोटियाज टीम पूरे 159 रन पर ढेर हो गई।

कोलकाता टेस्ट में भारत ड्राइवर सीट पर
भारत ने साउथ अफ्रीका को सस्ते स्कोर पर रोककर मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। भारतीय बल्लेबाजों ने भी सधी हुई शुरुआत की और पहले दिन का खेल 37/1 पर समाप्त किया। केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने जिम्मेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को स्थिरता दी। भारत अभी पहली पारी में 122 रनों से पीछे है, लेकिन मैच का रुख फिलहाल पूरी तरह टीम इंडिया के पक्ष में झुका हुआ है।