टीम इंडिया के पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में बारिश का खलल, खेल रद्द होने पर क्या होगा? जानिए पूरा नियम

U19 World Cup 2026: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026, 15 जनवरी को जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन मौसम ने बहुत ज्यादा परेशान किया, बारिश की वजह से पहला मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया।

iconPublished: 15 Jan 2026, 04:56 PM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 04:59 PM

ICC Rules on U19 World Cup 2026 Matches are Washed Out: जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में गुरुवार, 15 जनवरी से अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का रोमांच शुरू हो गया है, लेकिन पहले ही दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैदान से ज्यादा आसमान की ओर देखना मजबूरी बन गया है।मेजबान शहरों में लगातार हो रही भारी बारिश ने टूर्नामेंट के शेड्यूल को बिगाड़ना शुरू कर दिया है।

पहले ही दिन जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। वहीं, भारतीय टीम का पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेला जा रहा है। इस मैच में भी बारिश ने कई बार खलल डाला। फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि अगर बारिश की वजह से मैच कैंसिल हो गया तो क्या होगा।

ग्रुप स्टेज में होगा कोई रिजर्व डे?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर किसी मैच को बारिश पूरी तरह रद्द कर देती है तो परिणाम क्या होगा? इसके लिए आईसीसी ने स्पष्ट नियम बनाए हैं। ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स चरण में किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में यदि मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाता या बीच में रद्द करना पड़ता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा।

Eden Gardens, Kolkata

रिजर्व डे का नियम क्या है?

नॉकआउट दौर में स्थिति अलग होगी। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया गया है, यानी यदि निर्धारित दिन पर मैच पूरा नहीं हो पाया तो अगले दिन उसे जारी रखा जाएगा। हालांकि यदि सेमीफाइनल का रिजर्व डे भी बारिश से प्रभावित हो जाता है, तो सुपर सिक्स में बेहतर रैंकिंग वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं यदि फाइनल मुकाबला लगातार दो दिन नहीं हो पाता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों में साझा कर दी जाएगी।

कैसा है U19 World Cup का फॉर्मेट?

टूर्नामेंट का फॉर्मेट भी इस बार थोड़ा बदला हुआ है। कुल 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से तीन टीमें सुपर सिक्स दौर में पहुंचेंगी। इस स्टेज में ग्रुप ए की टीमें ग्रुप डी से और ग्रुप बी की टीमें ग्रुप सी से भिड़ेंगी। ग्रुप स्टेज के अंकों को सुपर सिक्स में भी आगे ले जाया जाएगा। इसके बाद दोनों सुपर सिक्स ग्रुपों की टॉप दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?