बारिश से IND vs AUS सेमीफाइनल रद्द हुआ तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट? जानें ICC का नियम

Women's World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल से पहले मेजबान भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं। 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले पर तेज बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

iconPublished: 26 Oct 2025, 10:50 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 10:53 PM

What Happens if IND vs AUS Semi Final Washout: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाना है। ये मुकाबला टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद अहम है, लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया और उसके समर्थकों की चिंता बढ़ गई है। वजह है नवी मुंबई में बारिश का लगातार बना खतरा, जो मैच को प्रभावित कर सकता है।

आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा था। लेकिन मैच के दौरान बारिश हो गई, जिसकी वजह से मुकाबला रद्द करना पड़ा। ऐसे में नियमों के अनुसार दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए गए।

IND vs AUS में मौसम बना सबसे बड़ा दुश्मन?

मौसम विभाग और मौसम वेबसाइट्स के अनुसार 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि असली चिंता बारिश को लेकर है। रिपोर्ट्स के अनुसार मैच वाले दिन बारिश की संभावना लगभग 69% है। इसका मतलब है कि पूरे दिन रुक-रुक कर या लगातार बारिश होने की पूरी संभावना है, जिससे मैच प्रभावित हो सकता है।

What happens if IND vs AUS semi final washout who will get Women's World Cup 2025 final ticket

ICC का रिजर्व डे नियम

भारतीय फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि इस बड़े मैच के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है। अगर 30 अक्टूबर को बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता, तो मुकाबला 31 अक्टूबर को जारी रहेगा या वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। लेकिन असली समस्या तब खड़ी होगी अगर रिजर्व डे पर भी बारिश नहीं रुकी और मैच नतीजे तक नहीं पहुंच पाया।

अगर मैच नहीं हुआ तो कौन जाएगा फाइनल में?

आईसीसी के नियमों के अनुसार, अगर सेमीफाइनल का नतीजा नहीं निकल पाता, तो फाइनल का टिकट उस टीम को मिलेगा जो लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल पर ऊंचे पोजीशन पर रही थी। बता दें कि इस वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर था, जबकि भारत चौथे पोजीशन पर था।

इसलिए, अगर सेमीफाइनल बिना खेले रद्द होता है या नो रिजल्ट रहता है, तो ऑस्ट्रेलिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

पहले सेमीफाइनल में भी यही नियम लागू

इसी नियम का असर पहले सेमीफाइनल पर भी पड़ेगा। अगर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश बाधा बनती है और मुकाबला नहीं हो पाता, तो फाइनल में इंग्लैंड जाएगा, क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल पर ऊपर खत्म हुआ था।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल