Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और सोशल मीडिया की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शामिल विराट कोहली एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, लेकिन इस बार वजह मैदान पर उनका प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट है।
विराट कोहली ने सच में इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट किया? अनुष्का शर्मा से किंग के फैंस ने पूछे इमोशनल सवाल, जानिए पूरा मामला
What Happened with Virat Kohli's Instagram Account: सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया स्टार्स में से एक, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लाखों फैन तब हैरान रह गए जब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रातों-रात अचानक प्लेटफॉर्म से गायब हो गया। एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी का अकाउंट अचानक बंद होने से ऑनलाइन कई तरह के अंदाजे लगने लगे हैं।
विराट कोहली के परेशान फैंस जवाब के लिए उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के सोशल मीडिया हैंडल पर गए। इससे ये सवाल उठता है कि क्या विराट कोहली ने सच में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया या यह कोई टेक्निकल गड़बड़ी थी।
रातों-रात गायब हुए Virat Kohli के 27.4 करोड़ फॉलोअर्स
विराट कोहली की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 274 मिलियन फॉलोअर्स थे। गुरुवार रात तक सब कुछ नॉर्मल लग रहा था, लेकिन अचानक सर्च करने पर उनकी प्रोफाइल गायब हो गई और "यूजर नॉट फाउंड" मैसेज दिखने लगा। फैंस यह समझ नहीं पा रहे थे कि कोहली ने खुद अपना अकाउंट डीएक्टिवेट किया, डिजिटल डिटॉक्स (सोशल मीडिया से ब्रेक) पर चले गए, या मेटा ने टेक्निकल वजहों से उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया।

अनुष्का के कमेंट सेक्शन में फैंस का इमोशनल ड्रामा
विराट कोहली का आधिकारिक बयान न आने के कारण फैंस ने अनुष्का शर्मा की लेटेस्ट पोस्ट को अपना निशाना बनाया है। कमेंट सेक्शन में भावुक और मजाकिया सवालों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, "भाभी, भैया का अकाउंट नहीं मिल रहा, क्या उन्होंने इंस्टाग्राम को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया?"
एक अन्य फैन ने गुहार लगाई, "चीकू भैया को वापस लाओ, उनके बिना फीड खाली-खाली लग रही है।" एक मजेदार कमेंट में पूछा गया, "भाभी, कहीं भैया ने मुझे ब्लॉक तो नहीं कर दिया? आप ही सच बताओ कि माजरा क्या है।"

असल में क्या हुआ?
विराट कोहली के गायब होने को लेकर इंटरनेट पर कई थ्योरीज चलने लगी। हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक "निहिलिस्ट पेंगुइन" मीम ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक पेंगुइन को इंटरनेट की दुनिया छोड़ते हुए दिखाया गया है। कुछ फैंस का मानना है कि कोहली ने भी इस ट्रेंड की तरह डिजिटल शोर से तंग आकर खुद को इससे दूर कर लिया है। हालांकि इस मामले पर कोहली की सोशल मीडिया टीम या मेटा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन ये ध्यान देने वाली बात है कि सुबह तक विराट कोहली का अकाउंट एक्टिव दिखाई दिया।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन